Thursday, January 23, 2025
PatnaVaishali

बिहार न्यूज;जिलों में तैनात किए जाएंगे बचाव दल, हर आपदा में लोगों की करेंगे सहायता..

बिहार में हाल के दिनों में विभिन्न तरह की आपदाओं ने लोगों को परेशान किया है. राज्य में हर तरफ बाढ़, व्रजपात, भूकंप व अगलगी की घटनाएं बढ़ गई है. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इन आपदाओं से बचाव व लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर बचाव दल गठित करने का निर्णय लिया है, ताकि आपदा के दौरान बचाव दल अपने काम में जुट जाये और आम लोगों की मदद की जा सके.

छात्र, ग्रामीण व एनसीसी के होंगे दल में शामिल

आपदा से बचाव के लिए जो दल गठित होगा उसमें स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट के जवान शामिल होंगे. वहीं, इस दल में ग्रामीण स्तर पर युवाओं को भी शामिल किया जायेगा. इस बचाव दल में 12 लोग होंगे, जो एक-दूसरे से कार्डिनेट करेंगे और लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करेंगे, ताकि आपदा के वक्त लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

स्कूल, कॉलेज से होगा छात्रों का चयन

बिहार के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रील के लिए चयनित लोगों को भी बचाव दल से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करने का भी काम किया जायेगा. वहीं, प्राधिकरण की ओर से ट्रेंड लोगों को भी इस बचाव दल में रखा जायेगा. अब तक एक हजार से अधिक लोगों को तैराकी में ट्रेंड किया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!