Monday, November 25, 2024
Patna

Bihar Government Jobs: तेजस्वी यादव देने जा रहे हैं 10 हजार नौकरी, BJP पर साधा निशाना, पूछा- गिनती आती है?

Bihar Government Jobs:पटना: बिहार में महागठबंधन (Bihar Mahagathbandhan Sarkar) की सरकार से युवाओं को सबसे ज्यादा उम्मीद है कि रोजगार मिलेगा. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जो वादा किया था उसे पूरा करेंगे. रोजगार और नौकरी को लेकर बीजेपी (BJP) भी सरकार पर हमलावर है. हिसाब मांग रही है. रविवार को तेजस्वी यादव से जब इसको लेकर मीडिया ने सवाल किया कि तीन महीने हो गए सरकार में आए हुए और बीजेपी के लोग नौकरी को लेकर हिसाब मांग रहे हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

लगातार बांट रहे नियुक्ति पत्र: तेजस्वी

 

बीजेपी की ओर से हिसाब मांगे जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हिसाब-किताब करना ही चाहिए. बीजेपी को गिनती आती है? अभी तो तीन महीने के अंदर लगातार नियुक्ति पत्र ही बांट रहे हैं. 16 नवंबर को तो हमलोग और दस हजार लोगों को नौकरी देने जा रहे हैं. तो लगभग लाखों में तो अब तक हो ही गया. बीजेपी पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा था. आठ साल में 16 करोड़ की जगह अब तक कितने लोगों को इन्होंने रोजगार दिया?

गांधी मैदान में होना है कार्यक्रम

बता दें कि बिहार पुलिस के लिए चुने गए करीब साढ़े दस हजार पुलिसकर्मी वर्किंग यूनिफॉर्म में नीतीश कुमार के हाथों नियुक्ति पत्र लेंगे. सभी को टेरीकॉट का खाकी शर्ट-पैंट पहनकर पटना आने का आदेश दिया गया है. पटना के गांधी मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसी को लेकर आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह कहा कि 16 नवंबर को हम और दस हजार नौकरी देने जा रहे हैं.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!