Friday, January 10, 2025
Patna

बिहार के युवक की श्रीनगर में गोली मारकर हत्या, सड़क के किनारे मिला बलिस्टर का शव..

पटना।बगहा (पश्चिमी चंपारण)। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के पठखौली ओपी क्षेत्र के डुमवलिया मोहल्ला निवासी बलिस्टर चौधरी (30) की मंगलवार की रात जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के शैरा थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव सड़क के किनारे मिला। चर्चा है कि वह आतंकवादियों की गोली का शिकार हुआ है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

सड़क किनारे मिला शव
जानकारी के अनुसार बलिस्टर छह माह पूर्व मजदूरी करने दोबारा श्रीनगर पहुंचा था। वह दिहाड़ी मजदूर था। मंगलवार की शाम काम से लौटने के बाद खाना खाकर वह सो गया था। बुधवार की सुबह सड़क के किनारे उसका शव देख आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया और शव की शिनाख्त के लिए लोगों से अपील की। जानकारी के बाद वहीं कुछ दूर पर रह रहे बलिस्टर के गांव के ही बजरंगी ने शव की पहचान कर स्वजन को सूचित किया। इसके बाद यहां परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। बलिस्टर के घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। उसके तीन संतानें पूनम कुमारी (12), पवन कुमार (नौ) व किरण कुमारी (चार) हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पठखौली ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव युवक के घर पहुंचे।

– छह माह पहले मजदूरी करने के लिए गया था युवक, सड़क के किनारे मिला शव
– आतंकियों की गोली से मौत की आशंका, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं
आतंकियों की गोली से मौत की आशंका
स्थानीय लोगों ने आतंकवादियों की गोली से उसकी मौत की जानकारी दी। पूछताछ करने के बाद वरीय अधिकारियों को जानकारी दी। बलिस्टर की पत्नी और दिल्ली में रह रहे उसके साले राजन चौधरी श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!