Wednesday, January 15, 2025
Vaishali

बिहार में मिड डे मील और एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 74 स्कूली बच्चे बीमार..

 

बिहार के भोजपुर और औरंगाबाद जिले में मिड डे मील और एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 74 स्कूली बच्चे बीमार हो गए। भोजपुर जिले के हसन बाजार के एक गांव में सोमवार शाम मध्याह्न भोजन खाने के बाद 50 बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। वहीं, औरंगाबाद जिले केनवीनगर डीएवी पब्लिक स्कूल में कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गईं, जिसके बाद 24 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड में हसन बाजार ओपी के हरनाम टोला गांव में 50 बच्चों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। प्रधानाध्यापिका इंद्रावती कुमारी ने बताया कि सोमवार की सुबह छात्र-छात्राओं को एडबेंडाजोल की खुराक खिलाई गई। इसके बाद दोपहर में एनजीओ की ओर से बनाया गया मध्याह्न भोजन पहुंचा। मिड डे मील खाते ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी।

औरंगाबाद में एल्बेंडाजोल की गोलियों से दो दर्जन बच्चे बीमार

वहीं, औरंगाबाद के नवीनगर डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को 12 सौ छात्रों को रेफरल अस्पताल के द्वारा एल्बेंडाजोल की गोली दी गई। इसके बाद लगभग दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों को उल्टी, सिर में चक्कर एवं पेट दर्द की शिकायत होने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों ने आनन-फानन में छात्रों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद सिंह की देखरेख में बच्चों का इलाज किया गया। एक छात्रा पांचवीं कक्षा की ब्यूटी कुमारी की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे मगध स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अभिभावकों ने भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति में सुधार हुआ है। अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है। जो बच्चे ठीक हो गए उन्हें घर भेज दिया गया है।

बता दें कि नवीनगर प्रखंड में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग दस हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां दी गई थी। अभिभावकों को जैसे ही बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली, लोग अस्पताल पहुंच गए। यहां परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय पुलिस भी अस्पताल में पहुंची और लोगों को शांत कराया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!