Friday, January 24, 2025
Vaishali

शहरी केंद्रों में बदतर हो रही एयर क्वालिटी, पटना में बिगड़ रही हवा, मोतिहारी में AQI 380 पार..

 

Bihar AQI Today: बिहार में मौसम में हो रहे बदलाव का असर एयर क्वालिटी पर पड़ना शुरू हो गया। बिहार के बड़े शहरी केंद्रों पर हवा कि स्थिति बदतर होती जा रही है। राजधानी पटना में AQI फिर से 200 के पार पहुंच गया है। सूबे के सबसे बेहतर AQI वाले स्थान मंगुरहा में गुरुवार की शाम AQI 150 के करीब दर्ज की गए। मोतिहारी कि हवा बिहार में सबसे प्रदूषित रही। मोतिहारी में AQI 382 दर्ज किया गया। सिवान, दरभंगा और बेतिया में वायु गुणवत्ता खराब हो रही है। राजधानी पटना में AQI की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

नवंबर में ठंड की शुरुआत के साथ मौसम का स्तर बिगड़ रहा है। सूबे में धुंध और कोहरे से एयर क्वालिटी गिर रही है। आगामी कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक और ऊपर जा सकता है।

शहर स्थान AQI हवा कैसी है
अररिया खरहिया बस्ती 218 खराब है
आरा डीएम ऑफिस 188 अच्छी नहीं है
औरंगाबाद गुरुदेव नगर 173 अच्छी नहीं है
बेगूसराय आनंदपुर 168 अच्छी नहीं है
बेतिया कमलनाथ नगर 284  खराब है
भागलपुर कचहरी चौक 168 अच्छी नहीं है
मायागंज 153 अच्छी नहीं है
बिहारशरीफ डीएम कॉलोनी 145  अच्छी नहीं है
बक्सर सेंट्रल जेल 158 अच्छी नहीं है
छपरा दर्शन नगर 187 अच्छी नहीं है
दरभंगा टाउन हॉल 278 खराब है
गया कलेक्टर ऑफिस 130 अच्छी नहीं है
करीमगंज डाटा नहीं है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान 49 ठीक है
हाजीपुर ओद्योगिक क्षेत्र 215 खराब है
कटिहार मिर्चाईबाड़ी 203 खराब है
किशनगंज एसडीओ ऑफिस 245 खराब है
मंगुराहा वन विभाग गेस्ट हाउस 187 अच्छी नहीं है
मोतिहारी गंडक कॉलोनी 382 बहुत खराब है
मुंगेर टाउन हॉल 172 अच्छी नहीं है
मुजफ्फरपुर बुद्दा कॉलोनी 207  खराब है
दाउदपुर कोठी 167 अच्छी नहीं है
डीएम ऑफिस 147 अच्छी नहीं है
पटना दानापुर डीआरएम ऑफिस 200 खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल 112 अच्छी नहीं है
तारामंडल 186 अच्छी नहीं है
मुरादपुर 165 अच्छी नहीं है
राजबंशी नगर 163 अच्छी नहीं है
समनपुरा 197 अच्छी नहीं है
पूर्णिया मरियम नगर 264 खराब है
राजगीर डांगी टोला 112  अच्छी नहीं है
सहरसा पुलिस लाइन डाटा नहीं है
समस्तीपुर डीएम ऑफिस 215 अच्छी नहीं है
सासाराम दादा पीर 118 अच्छी नहीं है
सिवान चित्रगुप्त नगर 291 खराब है
वायु गुणवत्ता सूचकांक को कई वर्गों में बांटा गया है। वर्ग के अनुसार AQI के प्रभाव को भी निर्धारित किया जाता है। आपके जिले के AQI का क्या असर होगा लिस्ट में देखें-

AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतराऐप

Kunal Gupta
error: Content is protected !!