Tuesday, November 26, 2024
Vaishali

Bihar के इस जिले में मिली चार आंखों वाली ‘सकर माउथ कैटफिश’देख कर लोग रह गये दंग..

 

Bihar News: बिहार के गोपालगंज के गंडक नदी में अजीबोगरीब मछली पाई गई है. इस मछली के चार आंख और एरोप्लेन जैसे पंख हैं. इस मछली का नाम ‘सकर माउथ कैटफिश’ है. यह मछली मुख्यतः अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाती है. गंडक नदी में दोबारा इस मछली के दोबारा मिलने के बाद वैज्ञानिकों ने खतरे की आशंका जताई है. यह मछली मांसाहारी होती है. यह छोटे जलीय-जीवों मा भक्षण करके नदी के पर्यावरण तंत्र को बिगाड़ देती है.

गोपालगंज के गंडक नदी में एक बार फिर अमेरिका में पाई जाने वाली दुर्लभ प्रजाति की सकर माउथ कैटफिश पाई गई है. इस मछली की चार आंखे हैं. यह मछली पहले भी गोपालगंज में मिल चुकी है. दोबारा से इस मछली के मिलने से वैज्ञानिकों की चिंता और बढ़ गई है.

बताया गया कि सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया गांव में मंगलवार को मछुआरों ने गंडक नदी में जाल लगाया था. नदी से जाल को जब बाहर निकाला तो उसमें काफी संख्या में मछलियां मिली. जिसमें ‘सकर माउथ कैटफिश’ मछली मिली. लोगों के लिए यह दुर्लभ मछली कौतूहल का विषय बन गई है.

 

अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाने वाली इस मछली को मिलते ही मछुआरे ने पकड़ लिया और इसे एक नाद में डाल दिया. मछुआरों ने मछली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अजीबोगरीब मछली के मिलने की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने लगी.

बताया जा रहा है कि यह मछली नदियों के लिए खतरा है. यह मांसाहारी मछली होती है जो छोटे जलीय जीवो का भक्षण करके नदी पर्यावरण तंत्र को बिगाड़ देती है. गोपालगंज में यह मछली गंडक नदी में पहले भी मिल चुकी है. सदर प्रखंड के कटघरवा पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश सहनी ने बताया कि 4 महीने पूर्व भी सकर माउथ कैटफिश गंडक नदी में पाई गई थी. इस विचित्र मछली के चार आंख और एरोप्लेन जैसे पंख हैं.

जानकारों ने बताया कि अजीब सी मुंह वाली ये मछली अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाती है. मत्स्य विकास पदाधिकारी रोहित शर्मा का कहना है कि यह मछली परिस्थितिकी तंत्र का विनाश कर सकती है. अब सवाल उठता है कि हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाने वाली मछली बिहार में कैसे पहुंची.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!