Wednesday, January 15, 2025
Patna

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के बाद कन्हैया कुमार सबसे लोकप्रिय,जयराम रमेश ने बताई अंदर की बात.

Bharat Jodo Yatra: राजधानी पटना के सदाकत आश्रम (Sadaqat Ashram) में रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एक बड़ी बात कह दी. उन्होंने अंदर की बातों का खुलासा करते हुए कहा कि देश भर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद कांग्रेस में कोई लोकप्रिय नेता है तो वो कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) हैं. इस दौरान उनके साथ दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) समेत बिहार कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. उन्होंने सबके सामने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार को लोग सुनना चाहते हैं. वो जनता की डिमांड हैं. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी के बाद सबसे ज्यादा उनकी ही डिमांड है.

 

 

राहुल गांधी के बाद कन्हैया कुमार की डिमांड

 

 

 

जयराम रमेश ने आगे कहा कि कन्हैया कुमार की डिमांड लोगों से, संस्थाओं से, नागरिकों से, महिलाओं की ओर से आती है. भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी के बाद वह दूसरे सबसे पॉपुलर नेता हैं. उनका सब सुनना चाहते हैं. उनको लोग पसंद करते हैं. देश भर से उनकी डिमांड आ रही. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की बिहार में हो रही शुरुआत को लेकर भी कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि ये यात्रा 28 दिसंबर को शुरू होगी जो कि बिहार के बांका से शुरू होकर बोधगया में समाप्त हो जाएगी. यात्रा कुल 17 जिलों से होकर गुजरेगी. कुल 1200 किमी की दूरी तय करेगी. बता दें कि बिहार में होने वाली इस यात्रा में राहुल गांधी शामिल नहीं होंगे.

 

 

करीब 55% तक की दूरी तय कर चुकी भारत जोड़ो यात्रा

 

 

जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा करीब 55% तक की दूरी तय कर चुकी है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी के बाद कन्हैया कुमार सबसे लोकप्रिय नेता हैं. देश में उनकी हर जगह से डिमांड आ रही. 67 दिनों में यात्रा पांच राज्यों के 27 जिलों से गुजरी है. उनको हर जगह पसंद किया गया है. आगे कहा कि बिहार में शुरू होने वाली इस यात्रा में प्रदेश नेतृत्व के सभी नेता शामिल होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आएंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!