Saturday, January 11, 2025
BusinessPatna

बालू की नीलामी पर धनवर्षा,8 घाटों की 170 करोड़ 37 लाख की लगी बोली,सोने के भाव बिक रहा सोन नदी का सोना..

आरा: बिहार में बालू घाटों की नीलामी पर धनवर्षा हो रही. भोजपुर में सोमवार को आठ बालू घाटों की ई-नीलामी की गई है. 25 ठेकेदारों द्वारा 138.10 करोड़ के बालू के लिए 170 करोड़ 37 लाख की बोली लगाई गई है. बिहार और उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक सोन नदी के बालू को महत्व मिला है. इससे पहले सोन नदी के 21 बालू घाटों के लिए 44 करोड़ 71 लाख की बोली लगी है जबकि इसकी सुरक्षित जमा राशि 24.84 करोड़ ही थी. लिहाजा सोन नदी का बालू 190 फीसदी महंगा बिका है जो दोगुने से महज 10 प्रतिशत ही कम है. झारखंड के बिहार से अलग होने के बाद बिहार में बची एक मात्र खनिज सम्पदा बालू से सरकार करोड़ों का मुनाफा कर रही. फिलहाल 25 बालू घाटों के लिए नीलामी प्रक्रिया बची है. इसमें दो के लिए टेंडर स्थगित किया गया है. 23 के लिए फिर से खनन विभाग नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगा.

23 घाटों पर कोई टेंडर नहीं गिरा

 

सोन नदी के बचे 33 बालू घाट में से आठ बालू घाटों की नीलामी सोमवार को हुई. शेष बचे 25 बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी होनी है. इसमें दो बालू घाटों पर एक एक आवेदन पड़े जबकि 23 घाटों पर किसी ने टेंडर नहीं डाला. दो घाटों पर एक एक आवेदन के कारण इसका टेंडर स्थगित कर दिया गया. इस तरह कुल 25 घाट की नीलामी शेष रह गई. इन घाटों की नीलामी की प्रक्रिया फिर से एक सप्ताह के अंदर की जाएगी. जिन आठ बालू घाटों की नीलामी की गई उनकी सुरक्षित जमा राशि 138.10 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी.

आठ बालू घाटों की बोली 170.37 करोड़

सुरक्षित जमा राशि के विरुद्ध आठ बालू घाटों की बोली 170.37 करोड़ यानी कि सुरक्षित राशि से 32.27 करोड़ से अधिक बोली लगी. इसमें जिले के संदेश प्रखंड के किरकिरी बालू घाट की सर्वाधिक बोली लगी. इस बालू घाट की सुरक्षित जमा राशि 24.84 करोड़ के विरुद्ध 44.71 करोड़ की बोली पहुंची. जिले में अब तक 47 बालू घाटों में 22 घाट की नीलामी हो सकी है. प्रथम फेज में विभाग की ओर से नीलामी के लिए निकाली गई निविदा में जिले के 14 बालू घाटों की नीलामी हुई थी. दूसरे फेज में 33 बालू घाटों की नीलामी के लिए टेंडर निकला था. इसकी नीलामी की तिथि सोमवार को निर्धारित हुई थी फिर भी सोन नदी के सभी बालू घाटों की नीलामी नहीं हो सकी.

 

23 बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया फिर होगी शुरू

गंगा के चार बालू घाटों के लिए हुई नीलामी में एक भी टेंडर नहीं पड़ा. गंगा नदी के घाट में बड़हरा में दो, शाहपुर में एक और आरा में एक घाट शामिल है. ऑनलाइन टेंडर चार नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक डाला गया था. सोन नदी के घाटों के लिए 21 नवंबर और गंगा नदी के लिए 22 नवंबर को नीलामी की तिथि निर्धारित की गई थी. खनन विभाग नीलामी के लिए अब तक बचे 23 बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया फिर शुरू करेगा. एक से दो सप्ताह के अंदर इसकी सूचना प्रकाशित होने के साथ 25 दिसंबर के पहले इन बालू घाटों की नीलामी कर दी जाएगी. वहीं 23 बालू घाटों की सुरक्षित राशि लगभग 415 करोड़ रुपये है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!