Tuesday, December 24, 2024
Ajab Gajab NewsNew To IndiaVaishali

अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया की शिकायतें सुन शादीशुदा मर्दों को दे डाली नसीहत, जानिए पूरा किस्सा.

अमिताभ बच्चन ..नई दिल्ली- अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया जा रहे क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 14) का यह सीजन ऑडियंस के लिए बेहद खास है. इस सीजन में शो के साथ-साथ ऑडियंस को अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़े भी कई दिलचस्प किस्से पता चल रहे हैं. इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का हर एपिसोड बड़ा ही मजेदार होता है. हाल के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने शादीशुदा मर्दों को एक जबरदस्त सलाह दे डाली. बिग बी के मुताबिक, भोजन के मामले में किसी भी पति को पत्नी से बहस नहीं करनी चाहिए.

 

दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर विराजमान कंटेस्टेंट बिरेन अमिताभ बच्चन को बता रहे थे कि उनकी पत्नी उनके खानपान का ध्यान रखती हैं. उनके किस्से ने बिग बी के खानपान को लेकर जया बच्चन की शिकायतों की याद दिला दी. इस पर ऑडियंस को पिछले सीजन के एक एपिसोड का वीडियो दिखाया जाता है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta bachchan) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda)  शो पर बतौर गेस्ट मौजूद होते हैं.

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 13 के उस एपिसोड में जया बच्चन का एक वीडियो दिखाया जाता है. वीडियो में जया, अमिताभ बच्चन की शिकायत करते हुए कहती हैं, ‘जब उनसे पूछा जाता है कि क्या खाएंगे तो वह मुझसे कहते हैं-जो भी आपका मन करे और जब मैं पूछती हूं कि क्या मैं उन्हें रोटी, सूप या वड़ा पाव दूं, तो उन्हें इनमें से कुछ भी नहीं चाहिए. उन्हें रोटी नहीं चाहिए, सूप उनके लिए बोरिंग है और वड़ा पाव से उनका पेट खराब हो जाता है. फिर कहते हैं जो आपका मन करे दे दीजिए. इसका क्या मतलब है?’

 

वीडियो देखने के बाद बिग बी बिरेन से कहते हैं, ‘सर देखिए पत्नी के साथ ज्यादा बहस नहीं करनी चाहिए, वो जो बोलें उसे चुपचाप सुन लेना चाहिए. बैंगन मिले या भिंडी मिले या फिर आलू कोई बात नहीं. बच्चों के लिए क्या सही है ये देखना चाहिए सर, मां जो हैं वो अपने बच्चों का बहुत ध्यान रखती हैं.’

 

बैक-टू-बैक तीन फिल्मों में दिखे अमिताभ बच्चन
रियलिटी शो ‘केबीसी’ के अलावा इस साल बॉलीवुड के शहंशाह को तीन फिल्मों में देखा गया है. उन्हें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया. उसके बाद, अमिताभ बच्चन  फिल्म ‘गुड बाय’ और ‘ऊंचाई’ में नजर आए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!