Tuesday, November 26, 2024
Indian RailwaysPatna

अग्निवीर अभ्यर्थियों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, बरौनी से कटिहार के लिए अप और डाउन में स्पेशल ट्रेन..

अग्निवीर ।नवगछिया (भागलपुर)। कटिहार में चल रही अग्निवीर बहाली में अभ्यर्थियों की सुविधा के मद्देनजर बरौनी से कटिहार के लिए अप और डाउन में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसका निर्णय पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा लिया गया है। नवगछिया स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन संख्या 05797 बरौनी से कटिहार तक जाएगी जो कि बरौनी से सुबह 6:30 बजे खुलेगी और नवगछिया स्टेशन पर 8:50 बजे आ जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन 01 दिसंबर तक किया जाएगा। वहीं, ट्रेन संख्या 05798 का कटिहार से बरौनी तक परिचालन होगा, जो कटिहार से शाम 6:30 बजे खुलेगी। यह नवगछिया स्टेशन 7:29 बजे पहुंचेगी। इसके बाद बरौनी के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर तक किया जाएगा। भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय पर रेल पदाधिकारियों सहित रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

वनांचल एक्सप्रेस से सुरक्षा बल ने भटके हुए बच्चे को बरामद किया
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मंगलवार को भटके हुए एक तीन साल के बच्चे को ट्रेन से बरामद किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि सुबह 10:07 बजे स्कार्ट पार्टी ने पीरपैंती स्टेशन पर तीन साल के एक बच्चे को देखा। बच्चा अकेले ही मिर्जाचौकी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ा था। एसआइ कोमल स्मृति ने बच्चे से दोस्ताना अंदाज में बात की, लेकिन वह अपनी पहचान नहीं बता सका। इसकी जानकारी रेलवे चाइल्ड लाइन भागलपुर को दी गई। इसके बाद उचित कार्रवाई कर बच्चे की देखभाल व सुरक्षा के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।

आज से कंचौसी स्टेशन पर दोनों दिशाओं से रुकेगी फरक्का एक्सप्रेस
रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मालदा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 13413/1341413483/13484 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस दोनों दिशाओं से कंचौसी स्टेशन पर रुकेगी। इस स्टेशन पर ट्रेन का एक मिनट के लिए ठहराव दिय गया है। रेलवे द्वारा इसका छह महीने के लिए प्रयोगात्मक रूप से ठहराव दिया गया है।

डेढ़ घंटे विलंब से रवाना हुई गरीब रथ, परेशान रहे यात्री
गरीब रथ एक्सप्रेस मंगलवार को अपने निर्धारित समय से भागलपुर से डेढ़ घंटे विलंब से रवाना हुई, जबकि इस ट्रेन के खुलने का समय दोपहर के 1:40 बजे निर्धारित है। दरअसल आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन समय से नहीं पहुंच सकी थी। इस कारण भागलपुर से खुलने के समय को दोपहर 2:45 बजे का रिशड्यूल किया गया था। यह ट्रेन तीन बजे रवाना हुई थी। इस कारण समय से पहले स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!