Wednesday, January 15, 2025
Jobs VacancyEducationPatna

मुजफ्फरपुर में अग्निवीर भर्ती के लिए पहुंच रहे ‘खिलाड़ी’, दो दिनों में पकड़े गए उनके एक से बढ़कर एक खेल.

मुजफ्फरपुर,। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती के लिए आ रहे युवकों में कई के फर्जी प्रमाणपत्र मिलने का सिलसिला जारी है। दो दिनों में 323 अभ्यर्थी फर्जी प्रमाणपत्रों के साथ पकड़े गए हैं। गुरुवार को 47 और शुक्रवार को 276 युवक फर्जी प्रमाणपत्रों के साथ पकड़े गए। कुछ ने वास्तविक उम्र छिपाई थी तो कुछ के अंकपत्र गलत पाए गए। ऐसे अभ्यर्थियों को तत्काल मैदान से बाहर कर दिया गया और इनके प्रमाणपत्र जब्त कर संबंधित एसपी को कार्रवाई के लिए भेजा गया है। मुजफ्फरपुर सहित आठ जिलों से तकरीबन 9,450 युवकों ने चक्कर मैदान की मार्शलिंग एरिया में दौड़ लगाई। इसमें 587 सफल घोषित हो गए। सफल अभ्यर्थियों के कागजात की देर रात तक जांच चलती रही।

पश्चिमी चंपारण के युवाओं को मिलेगा मौका
बता दें कि शनिवार को सोल्जर ट्रेड्समैन श्रेणी के लिए दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शिवहर और पश्चिमी चंपारण के युवकों की भर्ती ली गई। वहीं रविवार को जनरल ड्यूटी के लिए पश्चिमी चंपारण के अंचल स्तर के युवाओं की भर्ती ली जाएगी। इसके लिए पश्चिमी पंचारण के सीधाव, रामनगर, गौनाहा, मैनाटाड़ और लौरिया के करीब पांच हजार युवक शनिवार को ही यहां पहुंच गए थे। इन्हें शाम में ओल्ड रेस कोर्स से चक्कर मैदान की दक्षिणी दिशा से प्रवेश दिया गया।

20 नवंबर : जनरल ड्यूटी श्रेणी में केवल पूर्वी चंपारण जिले के लिए सिधाव, रामनगर, गौनाहा, मैनाटांड और लौरिया के युवक शामिल होंगे।

21 नवंबर : जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए पश्चिम चंपारण जिले के अंचल नरकटियागंज, बगहा, पिपरासी, मधुबनी, भितहा, ठकराहां, योगापट्टी, चनपटिया, सिकटा, मझौलिया, बेतिया, बैरिया और नौतन अंचल के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

22 नवंबर : जीडी श्रेणी में केवल दरभंगा और पूवी चंपारण जिले के रक्सौल, आदापुर, रामगढ़वा, सुगौली, बंजरिया, छौड़ादानो, बनकटवा और पताही अंचल के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

23 नवंबर : जीडी श्रेणी में मधुबनी और पूर्वी चंपारण के घोड़ासाहन, ढाका, चिरैया, मोतिहारी, तुरकौलिया, हरसिद्धी व मधुबन अंचल के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

24 नवंबर : जीडी श्रेणी में सीतामढ़ी जिला और पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर, अरेराज, संग्रामपुर, केसरिया, कल्याणपुर, कोटवा, पिपराकोठी, चकिया, पकड़ीदयाल, फेनहरा, तेतरिया और मेहसी अंचल के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

25 नवंबर : जीडी श्रेणी में मुजफ्फरपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

26 नवंबर : जीडी श्रेणी में समस्तीपुर और शिवहर जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

27 नवंबर : धार्मिक शिक्षक जेसीओ पद पर बिहार और झारखंड के अभ्यर्थियों की भर्ती ली जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!