Sunday, January 12, 2025
EducationCareerJobs VacancyMuzaffarpur

Agniveer Recruitment-2022: मुजफ्फरपुर एआरओ अंतर्गत 17 से होगी अग्निवीर सेना भर्ती,ये सर्टिफिकेट जरूरी.

Agniveer Recruitment 2022।मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय ने अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत मुजफ्फरपुर सहित आठ जिले के अभ्यर्थियों के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। गया एआरओ अग्निवीर सेना की भर्ती 14 नवंबर को समाप्त होने के बाद 17 से 26 नवंबर तक मुजफ्फरपुर एआरओ क्षेत्रांतर्गत आठ जिले के करीब डेढ़ लाख युवकों की भर्ती चलेगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी युवकों के मोबाइल नंबर पर एडमिट कार्ड भेज दिया गया है।

मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, दरभंगा व मधुबनी के युवक चक्कर मैदान में दौड़ लगाएंगे। सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर सूची जारी कर दी गई है। हर दिन का अलग-अलग कार्यक्रम जारी किया गया है। उत्तर बिहार के सेना भर्ती निदेशक कर्नल बाबी जसरोटिया ने कहा कि एआरओ मुजफ्फरपुर में शामिल आठ जिले में टेक्निकल, जीडी, ट्रेड्समेन, क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल श्रेणी के लिए अलग-अलग तिथियों में शारीरिक परीक्षा होगी। अभ्यर्थी अपने दस्तावेज, प्रमाणपत्रों को अधिसूचना में दिए गए क्रम के अनुसार सजा कर रख लेंगे। बताया कि मुजफ्फरपुर एआरओ से जुड़े सोल्जर टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट सोल्जर, नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली कटिहार में होगी।

ये सर्टिफिकेट क्रमवार सजाकर लाएं

-शपथ पत्र

-दसवीं कक्षा का शैक्षणिक प्रमाण पत्र

-बारहवीं कक्षा का शैक्षणिक प्रमाण पत्र

-चरित्र प्रमाण पत्र

-निवास प्रमाण पत्र

-जाति प्रमाण पत्र

-एनसीसी खेल-कूद प्रमाण पत्र /सैनिक/भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण पत्र

-आधार कार्ड/मतदाता कार्ड/आयकर कार्ड

-अविवाहित प्रमाण पत्र

मुजफ्फरपुर अग्निवीर भर्ती रैली का कार्यक्रम
17 नवंबर : टेक्निकल श्रेणी में एआरओ मुजफ्फरपुर से संबद्ध आठों जिले में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के अभ्यर्थियों की भर्ती ली जाएगी
18 नवंबर : क्लर्क व स्टोर कीपर श्रेणी में समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिम व पूर्वी चंपारण और दरभंगा जिले के अभ्यर्थी
19 नवंबर : ट्रेड्समैन के लिए मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्वी पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर जिले के अभ्यर्थी।
20 नवंबर : जनरल ड्यूटी श्रेणी में केवल पूर्वी चंपारण जिले के लिए सिद्धाव, रामनगर, गौनाहा, मैनाटांड और लौरिया के युवक होंगे शामिल।
21 नवंबर : जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए केवल पश्चिम चंपारण जिले के अंचल नरकटियागंज, बगहा, पिपरासी, मधुबनी, भितहा, ठकराहां, योगापट्टी, चनपटिया, सिकटा, मझौलिया, बेतिया, बैरिया और नौतन अंचल के अभ्यर्थी होंगे शामिल।
22 नवंबर : जीडी श्रेणी में केवल दरभंगा और पूवी चंपारण जिले के रक्सौल, आदापुर, रामगढ़वा, सुगौली, बनजरिया, छौड़ादानो, बनकटवा और पताहीं अंचल के अभ्यर्थी होंगे शामिल।
23 नवंबर : जीडी श्रेणी में मधुबनी और केवल पूर्वी चंपारण के लिए घोड़ासाहन, ढाका, चिरैया, मोतिहारी, तुरकौलिया, हरसिद्धि व मधुबन अंचल के अभ्यर्थी होंगे शामिल।
24 नवंबर : जीडी श्रेणी में सीतामढ़ी जिला और पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर, अरेराज, संग्रामपुर, केसरिया, कल्याणपुर, कोटवा, पिपराकोठी, चकिया, पकड़ीदयाल, फेनहरा, तेतरिया और मेहसी अंचल के अभ्यर्थी होंगे शामिल।
25 नवंबर : जीडी श्रेणी में मुजफ्फरपुर जिले के सभी अभ्यर्थी
26 नवंबर : जीडी श्रेणी में समस्तीपुर और शिवहर जिले के सभी अभ्यर्थी
27 नवंबर : धार्मिक शिक्षक जेसीओ पद पर बिहार और झारखंड के सभी अभ्यर्थियों का मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान में होगी भर्ती ली जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!