Tuesday, November 26, 2024
CareerMuzaffarpurPatna

Agniveer Recruitment 2022: मुजफ्फपुर में 11 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती कल से,नियम में बदलाव.

Agniveer Recruitment 2022: मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Agniveer Recruitment 2022: चक्कर मैदान में दो नवंबर से अग्निवीर सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। सर्वप्रथम गया आर्मी रिक्रूटमेंट कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 11 जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती ली जाएगी। यह 14 नवंबर तक चलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया का जायजा लेने बिहार-झारखंड के ब्रिगेडियर सेना मेडल मुकेश ग्रुंग भी पहुंच चुके हैं। गया सेना भर्ती के अध्यक्ष केएस मल्लिक भी अपने अधिकारियों के साथ पहुंच चुके हैं। वे मुजफ्फरपुर सेना भर्ती के अध्यक्ष सेना मेडल कर्नल बाबी जसरोटिया के साथ लगातार संपर्क में हैं। गया बहाली के बाद 17 नवंबर से चार दिसंबर तक मुजफ्फरपुर के आठ जिलों के युवाओं की भर्ती ली जाएगी।

पांच से छह हजार अभ्यर्थियों के आने की उम्मीद
बता दें कि गया क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों को ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेज दिया गया है। इस क्षेत्र के करीब एक लाख युवा भाग लेंगे। मंगलवार की शाम से सभी को प्रभात तारा स्कूल के समीप वाले गेट से प्रवेश दिया जाएगा। पहले दिन पांच से छह हजार अभ्यर्थियों के आने की उम्मीद है। इधर जिला प्रशासन की ओर से सेना एरिया की सभी सड़कें नहीं बनाई गईं। रेलवे स्टेशन के केवल बटलर की तरफ के रास्ते से लेकर सेना भर्ती कार्यालय तक सड़क बनाई गई है। आइजी निवासी की तरफ जाने वाली सड़क छोड़ दी गई, जबकि उसी रास्ते से चलकर अभ्यर्थी चक्कर मैदान में प्रवेश करेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!