Friday, January 24, 2025
Samastipur

1 से 4 दिसंबर तक R.B college दलसिंहसराय में होगा युवा महोत्सव का आयोजन..

दलसिंहसराय।समस्तीपुर।R.B college .
समस्तीपुर महाविद्यालय में युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रधानाचार्य डॉ. सत्येन कुमार की अध्यक्षता में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सदस्यों की बैठक हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने युवा महोत्सव में महाविद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कई समितियों का गठन किया। ये समिति युवा महोत्सव के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं जिसमें म्यूजिकल इवेंट, नृत्य, फाइन आर्ट, क्विज आदि के लिए छात्रों की तैयारी कराएगी।

एलएनएमयू के खेल एवं संस्कृति विभाग की ओर से अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव का आयोजन आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में 1-4 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया गया है। महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए समस्तीपुर महाविद्यालय से छात्र-छात्राओं का चयन किया जाना है। इसके लिए महाविद्यालय के नामांकित छात्रों को अपना पंजीकरण 10 नवंबर 2022 तक कराना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!