Thursday, January 23, 2025
CareerPatna

फेल होने की मिली ऐसी सजा! IAS गर्लफ्रेंड ने रिजल्ट आते ही किया ब्लॉक…

Viral Story, UPSC Exam:नई दिल्ली (Viral Story, UPSC Exam). यूपीएससी परीक्षा को यूंही देश की सबसे कठिन परीक्षा नहीं कहा जाता है. इसे पास करने में कई बार कुछ उम्मीदवारों को 5-10 साल भी लग जाते हैं. इस दौरान उम्मीदवारों के दोस्त बनते हैं, कुछ को प्यार भी हो जाता है. लेकिन सबकी मंज़िल एक यानी शादी नहीं होती है (UPSC Love Story).

सोशल मीडिया की दुनिया में एक अजब-गजब मामला वायरल हुआ है. इसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बिहार का एक युवक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिल्ली आया था. तैयारी के दौरान उसे एक लड़की से प्यार हो गया (IAS Love Story). लेकिन यूपीएससी रिजल्ट (UPSC Result) जारी होने के बाद लड़के की किस्मत पूरी तरह से बदल गई. जानिए पूरा मामला (Viral Story).

बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हरिंदर पांडे (Harinder Pandey) ने सोशल मीडिया पर अपनी दुख भरी गाथा शेयर की थी. एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह 10 साल पहले सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर में शिफ्ट हो गए थे. उन्होंने 5 बार यूपीएससी परीक्षा दी और हर बार असफल हुए. तैयारी के दौरान ही उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया.

रिजल्ट में मिला धोखा
हरिंदर और उनकी गर्लफ्रेंड, दोनों ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) दी. इसमें गर्लफ्रेंड तो पास हो गई लेकिन हरिंदर फिर फेल हो गए थे. लगातार मिल रही असफलता से हरिंदर पांडे (Harinder Pandey) वैसे ही परेशान थे, उस पर उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें धोखा दे दिया. दरअसल, उसने सिविल सर्विस जॉइन करते ही हरिंदर का नंबर ब्लॉक कर दिया.

असफलता से मिली सीख
हरिंदर ने यह मामला साल 2014 का बताया है. उनका कहना है कि दिल्ली आने के बाद वह पूरी तरह से पढ़ाई में डूब गए थे. उन्होंने कई किताबें रट डालीं. इस दौरान उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. फिर उन्होंने गार्ड की नौकरी की. लेकिन किसी चीज का कोई फायदा नहीं हुआ. हालांकि इस असफलता और धोखे से उन्हें ज़िंदगी भर का सबक जरूर मिल गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!