Sunday, December 22, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;शकुंतला टीवीएस से कम डाउन पेमेंट और कम ब्याज दर पर अपने घर लाएं टीवीएस की दमदार बाइक ।

दलसिंहसराय.शकुंतला टीवीएस से कम डाउन पेमेंट और कम ब्याज दर पर अपने घर लाएं टीवीएस की दमदार बाइक,।।।दलसिंहसराय।अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन सस्ते दाम में बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है.दलसिंहसराय शहर के सरदारगंज चौक एनएच 28 पर स्थित शकुंतला टीवीएस एजेंसी से पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर की बेहतरीन रेंज की बाइक को खरीद सकते है.इसके लिए टीवीएस मोटर ने अपने वाहनों में एक से एक शानदार ऑफर लेकर आयी है. त्योहारों के सीजन को देखते हुए कंपनी ने अपने बाइक और स्कूटर्स पर कैशबैक,कम डाउन पेमेंट और कम ब्याज जैसी सुविधा देने रही है.
फेस्टिव ऑफर के तहत टीवीएस अपने स्कूटर या बाइक पर दो हजार तक कैशबैक दे रही है.इसके अलावा कंपनी ने फाइनेंस के जरिए टू व्हीलर खरीदने वालों को कुछ नियम व शर्तों के साथ कम डाउन पेमेंट की भी सुविधा दी है.इतना ही नहीं,ग्राहक नो कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा उठा सकते हैं.यानी क़िस्त पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा,हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों को भी मानना होगा.इसके साथ शकुंतला टीवीएस से बुकिंग कराने पर दो हजार रुपए की अतरिक्त छूट दी जा रही है.साथ ही प्रभात खबर की ओर से लक्की ड्रॉ के माध्यम से उपहार दिया जाएगा.
शकुंतला टीवीएस के प्रबंधक राज दीपक ने बताया कि टीवीएस बाइक की सभी मॉडल उपलब्ध है.अपाची बाइक के साथ टीवीएस राइडर,टीवीएस रेडॉन,स्कूटी में टीवीएस जुपिटर, एक्सल 100 सुपर आदि सभी मॉडल पर ऑफर के साथ उपहार दी जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!