Friday, November 22, 2024
Patna

पापहरणी सरोवर में नहाने के दौरान 3 युवक डूबे, 2 की मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया..

भागलपुर।बांका: जिले के पापहरणी सरोवर (Papharni Sarovar) में शनिवार को स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गए. इसमें दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. वहीं एक युवक को स्थानीय लोगों द्वारा बचाया गया है. घटना बौंसी एवं बाराहाट थाना क्षेत्र के सीमा पर अवस्थित मंदार पर्वत की तराई स्थित सरोवर में घटी है. मृतकों की घरों में मौत की सूचना के बाद से ही कोहराम मचा है.

नहाने के दौरान हुआ हादसा

 

मृतकों की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव निवासी सागर कुमार और पंजवारा थाना क्षेत्र के वैदाचक गांव निवासी आशीष कुमार के रूप में हुई है. वहीं बाराहाट थाना क्षेत्र के पनिया गांव निवासी विकास कुमार को ग्रामीणों ने बचाया. तीनों युवक पापहरणी सरोवर में स्नान करने गए थे. बताया जाता है कि स्नान के क्रम में तीनों गहरे पानी में चले गए जिसमें डूबकर दो युवक आशीष कुमार एवं सागर कुमार की मृत्यु हो गई. वहीं विकास कुमार बच गया.

घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय श्रद्धालुओं और नहाने आए लोगों की सरोवर के पास काफी भीड़ उमड़ पड़ी. काफी लोगों ने डूबते हुए युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सभी विफल रहे. एक की ही जान बच पाई. वहीं डूबने के बाद एक युवक आशीष कुमार को स्थानीय लोगों ने किसी तरह तैर कर बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. इस क्रम में ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर बौंसी पुलिस ने पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से दूसरे युवक सागर के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

 

बाल-बाल बचा तीसरा युवक

एक अन्य युवक विकास कुमार को उपचार के लिए बौंसी रेफरल अस्पताल भेजा गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि विकास कुमार गोड्डा जिला अंतर्गत मोतिया गांव स्थित अडानी पावर प्लांट में गार्ड की नौकरी करता है. पुलिस ने दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है. बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं घटना के बाद दोनों मृतकों के घर-परिवार सहित आसपास में कोहराम मच गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!