Saturday, January 11, 2025
Vaishali

समस्तीपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, नगर उपायुक्त समेत कई पुलिस वालें के सिर फटे

 

समस्तीपुर। नगर निगम के द्वारा पिछले कई दिनों से शहर में अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में थानेश्वर पुल के पास अतिक्रमण हटाने के बाद बबाल हो गया। सड़क पर ठेला लगाकर फल बेच रहे दुकानदारों ने पुलिस एवं पदाधिकारियों पर हमला ईंट पत्थर से हमला कर दिया। फुटपाथी दुकानदारों के आक्रोश को देखकर पुलिस कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि थोड़ी ही देर में काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई और उपद्रव करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रशासन की ओर से तत्काल आज के अभियान को रोक दिया गया है।

दुकानदारों ने बरसाईं ईंटें
बता दें कि शुक्रवार को करीब 12 बजे से नगर थाना के सहयोग से नगर निगम के द्वारा पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। बीच सड़क पर लगे बाइक एवं अन्य गाड़ियों को हटाते हुए थानेश्वर पुल के पास पहुंचकर वहां से स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इसी क्रम में बीच सड़क पर ठेला लगाकर फल बेच रहे दुकानदारों ने नगर उपायुक्त एवं पुलिस पर हमला कर दिया गया। काफी संख्या में फुटपाथी दुकानदार अपने हाथों में ईंट पत्थर लेकर पुलिस पर फेंक रहे थे। इस पथराव में नगर उपायुक्त शाहिद रजा खां समेत नगर थाना के कई पदाधिकारी एवं पुलिस जवान चोटिल हो गए है।

 

दुकानदार निर्देश को मानने को तैयार नहीं
नगर उपायुक्त समेत कई पुलिस कर्मियों का सिर फट गया है। इस बबाल के बाद नगर थाना की पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची। पुलिस केन्द्र से जवानों को बुलाया गया। बताया जाता है कि पदाधिकारियों एवं जवानों पर पथराव करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि एक दिन पहले ही सभी फुटपाथी दुकानदारों को निर्देश दे दिया गया था कि वे सड़क पर से दुकान हटा लें। नगर निगम एवं पुलिस के निर्देश के बाद भी सभी दुकान लगाए हुए थे। पुलिस अतिक्रणकारियों से सख्ती से निपटेगी और शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!