Thursday, November 28, 2024
Vaishali

समस्तीपुर में फायरिंग कर 7.55 लाख रुपये छीनकर बदमाश हुए फरार..

समस्तीपुर। एसबीआइ की कुशियारी चौक स्थित सीएसपी संचालक के कर्मियों से अपराधियों ने सोमवार की शाम सात लाख 55 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग की, लेकिन गोली किसी को लगी नहीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। अब तक बदमाशों का सुराग नहीं मिला है। बताया गया कि राजदेव साह कुशियारी चौक पर सीएसपी का संचालन करते हैं।

फायरिंग करते हुए भाग निकले बदमाश
सोमवार की दोपहर उपसंचालक अजय कुमार महतो एवं सहकर्मी विश्वजीत कुमार को कल्याणपुर शाखा से रुपये निकासी करने के लिए भेजा गया था। बैंक में रकम कम होने के कारण राशि करीब पांच बजे कर्मियों को मिली। उनलोगों ने सात लाख 55 हजार की निकासी की। बैग में रुपये लेकर दोनों बाइक से कल्याणपुर-पूसा पथ से कुशियारी की ओर जा रहे थे। पीछे से एक अपाची बाइक भी आ रही थी। उसपर तीन की संख्या में बदमाश बैठे थे। करूआ और टाड़ा के समीप बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी के कर्मियों को आगे से घेर लिया। पिस्तौल का भय दिखाकर बैग छीन लिया। इस दौरान शोर हुआ तो ग्रामीणों ने विरोध किया। इसपर बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की और बैग लेकर बाइक से टाड़ा की ओर भाग निकले।

महमदपुर सकड़ा में चोरी कर भाग रहा युवक धराया

विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के महमदपुर सकड़ा में अपने साथियों के साथ चोर ने सीढ़ी के सहारे एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी का सामान लेकर उसका साथी भागने में सफल रहे। जबकि एक चोर पकड़ा गया। वह गांव के ही भुनेश्वर सिंह का पुत्र संतोष कुमार है। घटना को लेकर गांव के हीं वासुदेव सिंह के पुत्र इंद्रदेव सिंह ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। 16 अक्टूबर की अलसुबह वार्ड 14 निवासी भुनेश्वर सिंह का पुत्र संतोष कुमार कुछ साथियों के साथ उसके घर में छत पर बाहर से बांस लगाकर घुस गए। घर के भीतर रखें 20 हजार 430 रुपए, लगभग 60 ग्राम सोना और 200 ग्राम चांदी चोरी कर भाग रहा था। लेकिन, संतोष कुमार को धर दबोच लिया गया। ग्रामीणों के जुटने पर उसने स्वीकार किया कि सारा सामान और रुपए लेकर उसका दोस्त भाग गया है। सर्च किए जाने पर कथित चोर के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। सुबह 4 बजे तक इस पर बहुत सारा बातचीत हुआ है। इसके बाद घटना की जानकारी थाना पुलिस दी गई। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!