समस्तीपुर:ट्रेन के एसी कोच से बैटरी चोरी मामले में आरपीएफ को मिला सफलता,2 गिरफ्तार..
समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के रुसेड़ाघाट स्टेशन पर ट्रेन के एसी कोच से बैटरी चोरी मामले में आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली। रेल संपत्ति चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ टीम ने शनिवार की रात्रि बैटरी चोरी कर ले जाते हुए रंगे हाथ एक शातिर को दबोचा था। वह रोसड़ा शहर के वार्ड संख्या-12 निवासी दीपक कुमार सहनी है। पूछताछ के क्रम में उसने चोरी गई अन्य बैटरी को बेचने वाले कबाड़ी के नाम व पता का खुलासा किया।
पुलिस की मदद से आरपीएफ ने की छापेमारी
आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए रोसड़ा पुलिस की मदद से कबाड़ीखाना में छापेमारी की। वहां से 50 हजार रुपये मूल्य की चार पीस 6 वोल्ट का एसी कोच में लगने वाला लीड एसिड बैटरी बरामद हुआ। साथ ही कबाड़ी संचालक पप्पू कुमार महतो को चोरी की सामान को खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। नेतृत्व इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने किया। टीम में आरपीएफ आउट पोस्ट हसनपुर के सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार सिन्हा, एएसआई अजय कुमार, संजीत प्रसाद, राजेश कुमार सिंह, हर्ष कुमार, संगीत राजू, चंदन कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार आदि शामिल रहे।
आरपीएफ टीम ने जाल बिछाकर शातिर को दबोचा
रूसेड़ाघाट स्टेशन पर लगी ट्रेन की कोच से बैटरी चोरी होने की सूचना आरपीएफ को मिली। इसके बाद आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर और आउट पोस्ट हसनपुर की टीम ने जाल बिछाया। शनिवार की रात्रि स्टेशन के समीप झाड़ी से बैटरी निकाल कर बाहर ले जाने का प्रयास कर रहा था। इसी क्रम में आरपीएफ बल सदस्यों ने उसे दबोच लिया।