समस्तीपुर बाजार समिति के पास किराना व्यवसाई को मारी गोली;गोली मार कर भागे तो एक को लोगों ने पकड़ा..
समस्तीपुर शहर से सटे मथुरापुर ओपी क्षेत्र के बाज़ार समिति के पास शुक्रवार देर शाम मास्क पहन कर आए बदमाशों ने एक किराना दुकान में लूटपाट की। इस दौरान कारोबारी द्वारा प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली कारोबारी के बाएं जांघ में लगी है। भाग रहे बदमाशों में से लोगों ने एक को पकड़ लिया जिसकी जमकर धुनाई की। इस दौरान बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए कई राउंड गोली भी चलाया। हालांकि भीड़ को उग्र होता देख बदमाश बाइक से फायरिंग करता हुआ फरार हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के चंगुल से अपराधी को छुराकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि देर शाम किराना कारोबारी अनिल कुमार अपने दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन पर पिस्तौल तान दी और गला के सारे रुपए लूट लिए। इसी बीच मौका पाकर उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया। जिस पर उसने गोली चला दी। गोली उनके जांघ में लगी।
पकड़ा गया बदमाश।
अपने साथी को पकड़ा हुआ देखकर दूसरा बदमाश भी फायरिंग करने लगा। वह फायरिंग करता हुआ दरभंगा की और बाइक से फरार हो गया। जबकि पकड़े गए बदमाशों की लोगों ने धुनाई शुरू कर दी। पकड़े गए बदमाश की पहचान बंगड़ा थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव के अविनाश कुमार के रूप में हुई है ।
किराना व्यवसायी।
उधर घटना की सूचना पर सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी आ स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लूट कितने की हुई है पकड़े गए बदमाश से उसके साथ ही के बारे में पूछताछ की जा रही है। बदमाश के भागने की दिशा में पुलिस छापेमारी कर रही है।