Saturday, February 1, 2025
Vaishali

उजियारपुर पुलिस ने 44 लीटर देसी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार..

समस्तीपुर।
उजियारपुर पुलिस ने गावपुर के योगी चौक पर एक बाइक पर सवार शराब के दो शराब धंधेबाज को दबोचने के साथ 44 लीटर देसी शराब बरामद की। शराब की बरामदगी के बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले गयी।

गिरफ्तार धंधेबाजों में विभूतिपुर थाना के पटपारा उत्तर निवासी टुनटुन सहनी का पुत्र करण कुमार व खानपुर थाना के नत्थूद्वार निवासी अनिल सहनी का पुत्र राहुल कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!