खादी बिक्री केंद्र का डीएम ने लिया जायजा, 20 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहे कपड़े..
समस्तीपुर। गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह रविवार को मारवाड़ी बाजार स्थित अनुमंडलीय खादी ग्रामोद्योग समिति के बिक्री केंद्र पर पहुंचे। यहां उन्होंने बिक्री केंद्र का जायजा लिया। आज के दिन हुई पहली खरीदारी के कैश मेमो पर अपना हस्ताक्षर किया। बता दें कि गांधी जयंती के अवसर पर 20 प्रतिशत छूट के साथ रविवार से खरीदारी शुरू हुई। आज के पहले खरीदार बने जदयू के प्रदेश महासचिव सह प्राध्यापक डा. दुर्गेश राय।
उन्होंने गमछे की खरीदारी की और उस कैश मेमो पर जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर किया। गांधी स्मारक पर शिवेन्द्र कुमार पांडेय के सभापतित्व में जयंती मनायी गई। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। संचालन विनय कृष्ण ने किया। मौके पर डॉ रामदेव महतो, शाह जफर इमाम, कासिम सबा, राम संजीवन पांडेय, सुबोध नाथ मिश्रा, सुधीर कुमार देव, डॉ अमित कुमार मुन्ना, लक्ष्मण साह, बिरजू कुमार आदि मौजूद रहे।
राजद-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बापू और लालबहादुर शास्त्री को किया याद
कर्पूरी आश्रम स्थित जिला कार्यालय पर राष्ट्रपिता की जयंती मनी। जयंती समारोह पर पार्टी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , रोशन यादव , शत्रुध्न यादव , सत्यविन्द पासवान , संतोष कुमार यादव , गंगा प्रसाद यादव , रंजीत कुमार रम्भू , महेश कुमार राय, देवेन्द्र प्रसाद रजक, जयशंकर राय तथा मिथुन पंडित आदि ने उनके चित्र पर मालयार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती मनायी गई। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की। मौके पर पूर्व महासचिव राम कलेवर प्रसाद सिंह, सत्यनारायण सिंह, देवेंद्र नारायण झा, अरुण कुमार झा, मुकेश कुमार चौधरी, सुनील पासवान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक एवं राजस्थान प्रभारी ई. अबू तनवीर, दीप नारायण ठाकुर, विश्वनाथ सिंह हजारी, जाकिरउल्लाह, राम विलास राय, नसीरउल्लाह, अशोक पासवान, हामिद जोहैर, मो० मुर्तुजा, मो० अफजल, सहदेव पासवान आदि उपस्थित रहे।”