Thursday, January 23, 2025
Vaishali

समस्तीपुर:आज से बदल जाएगी रेलवे की समय सारिणी, यात्रा आरंभ करने से जरूर चेक कर लीजिए..

 

Indian Railways ।समस्तीपुर । पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी नई समय सारिणी जारी कर दी है। एक अक्टूबर से इसका क्रियान्वयन होगा। समस्तीपुर रेल मंडल से कई ट्रेनों के समय में पांच मिनट से दो घंटे तक अंतर आएगा। कुछ ट्रेनों को विस्तार व टर्मिनल में भी बदलाव हुआ है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई समय सारिणी एक अक्टूबर से लागू की जा रही है।

समस्तीपुर स्टेशन पर पांच मिनट पहले पहुंचेगी बिहार संपर्क क्रांति

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12565 दरभंगा स्टेशन से अब 08.25 बजे खुलकर समस्तीपुर जंक्शन पर 09.10 बजे पहुंचेगी। फिर 25 मिनट ठहराव के बाद यहां से 09.35 बजे परिचालित होगी। वापसी में ट्रेन संख्या 12566 समस्तीपुर जंक्शन पर सुबह 07.53 बजे पहुंचकर 08.18 में खुलेगी। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12561 समस्तीपुर स्टेशन पर 08.30 बजे पहुंचकर 08.55 बजे परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 12562 समस्तीपुर स्टेशन पर संध्या 04.35 बजे पहुंचकर 05.00 बजे खुलेगी। ट्रेन संख्या 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस का समस्तीपुर जंक्शन पर अब 25 मिनट ठहराव होगा। पहले से ट्रेन सुबह 05.18 बजे पहुंचती थी अब ट्रेन पांच मिनट पूर्व 05.13 में पहुंचकर 05.38 बजे परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 11061 पवन एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन पर पांच मिनट विलंब से रात्रि 08.20 बजे पहुंचकर 25 मिनट ठहराव के बाद 08.45 बजे खुलेगी। ट्रेन संख्या 11062 पूर्व निर्धारित समय दोपहर 03.55 बजे पहुंचकर 04.20 बजे खुलेगी। ग्वालियर-बरौनी मेल ट्रेन संख्या 11123 अब समस्तीपुर स्टेशन पर दोपहर 03.55 बजे पहुंचकर 04.20 बजे खुलेगी। ट्रेन संख्या 11124 समस्तीपुर स्टेशन पर संध्या 07.40 बजे पहुंचकर 07.45 बजे खुलेगी। ट्रेन संख्या 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस समस्तीपुर स्टेशन पर 05.55 बजे पहुंचकर 06.00 बजे खुलेगी। ट्रेन संख्या 12204 समस्तीपुर स्टेशन पर 06.15 बजे पहुंचकर 06.20 बजे खुलेगी। अमृतसर-कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12407 समस्तीपुर में 03.20 बजे पहुंचकर 03.25 बजे खुलती है। ट्रेन संख्या 12408 समस्तीपुर स्टेशन पर 11.12 बजे पहुंचकर 11.17 बजे खुलेगी।

15 मिनट विलंब से पहुंचेगी सहरसा-समस्तीपुर डेमू स्पेशल

सहरसा-समस्तीपुर डेमू स्पेशल ट्रेन संख्या 05221 सहरसा स्टेशन से सुबह 10 बजे खुलकर दोपहर 02.50 बजे समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन सहरसा से उक्त अवधि में परिचालित होकर 15 मिनट पहले 02.35 बजे समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंच रही है। ट्रेन संख्या 05222 समस्तीपुर से संध्या 06.05 बजे खुलकर रात्रि 10.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। समस्तीपुर-कटिहार मेमू ट्रेन संख्या 03316 समस्तीपुर जंक्शन से 5.50 बजे परिचालित होगी। पहले यह ट्रेन 5.55 बजे खुल रही थी। ट्रेन संख्या 03315 मेमू कटिहार से परिचालित होने के बाद पूर्व के समय से ही समस्तीपुर जंक्शन पर रात्रि 08.01 बजे पहुंचेगी। बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू ट्रेन संख्या 05233 समस्तीपुर स्टेशन पर दोपहर 01.05 बजे पहुंचेगी। जबकि, ट्रेन संख्या 05234 डेमू समस्तीपुर से संध्या 07.20 बजे परिचालित होगी। समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू स्पेशल ट्रेन संख्या 05255 समस्तीपुर जंक्शन से सुबह 06.33 बजे परिचालित होगी। वहीं ट्रेन संख्या 05256 समस्तीपुर जंक्शन पर रात्रि 11.26 बजे पहुंचेगी। कटिहार-समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल ट्रेन संख्या 05263 समस्तीपुर स्टेशन पर 03.50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05264 समस्तीपुर स्टेशन से 12.55 बजे परिचालित होगी।
समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें

समस्तीपुर-सहरसा मेमू स्पेशल ट्रेन संख्या 05276 समस्तीपुर जंक्शन से रात्रि 10.55 बजे खुलेगी। इसके बाद विभिन्न स्टेशन से होते हुए रात्रि 02.30 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05277 सहरसा स्टेशन से रात्रि 10.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए रात्रि 02.45 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी। समस्तीपुर-सहरसा मेमू स्पेशल ट्रेन संख्या 05278 समस्तीपुर जंक्शन से संध्या 04.05 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए रात्रि 08.45 बजे सहरसा पहुंचेगी। सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा मेमू स्पेशल ट्रेन संख्या 05291 सहरसा से सुबह 04.05 बजे खुलकर समस्तीपुर स्टेशन पर 08.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05292 समस्तीपुर से दोपहर 01.30 बजे खुलकर सहरसा स्टेशन पर 05.50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05550 मेमू समस्तीपुर से सुबह 04.00 बजे खुलकर सहरसा 09.15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05549 सहरसा से संध्या 06.15 बजे खुलकर समस्तीपुर रात्रि 10.47 बजे पहुंचेगी। सरहसा-समस्तीपुर-सहरसा मेमू ट्रेन संख्या 05243 सहरसा से दोपहर 03.55 बजे खुलकर समस्तीपुर जंक्शन पर 07.50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05244 समस्तीपुर से 07.35 बजे खुलकर सहरसा स्टेशन दोपहर 12.05 बजे पहुंचेगी।
समस्तीपुर-जयनगर स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेनें

समस्तीपुर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 05513 समस्तीपुर स्टेशन से संध्या 06.20 बजे खुलकर जयनगर स्टेशन पर रात्रि 10.15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05514 जयनगर से सुबह 07.55 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशन से होते हुए समस्तीपुर जंक्शन पर दोपहर 12.05 बजे पहुंचेगी। समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन संख्या 05535 समस्तीपुर से सुबह 05.50 बजे खुलकर जयनगर स्टेशन पर 09.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05536 जयनगर से संध्या 04.30 बजे खुलकर रात्रि 08.10 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।

रक्सौल स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें

समस्तीपुर-रक्सौल डेमू स्पेशल ट्रेन संख्या 05525 समस्तीपुर जंक्शन से सुबह 04.00 बजे खुलकर रक्सौल 09.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05526 रक्सौल से संध्या 06.10 बजे खुलकर समस्तीपुर जंक्शन पर रात्रि 11.55 बजे पहुंचेगी। नरकटियागंज-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 05095 नरकटियागंज से अब दोपहर 03.15 बजे परिचालित होगी। पहले यह दोपहर 03.05 बजे परिचालित होती थी। ट्रेन संख्या 05096 सुबह 11.40 नरकटियागंज स्टेशन पहुंचेगी। दरभंगा-रक्सौल डेमू स्पेशल ट्रेन संख्या 05207 सुबह 10.45 बजे खुलेगी। रक्सौल से ट्रेन संख्या 05208 डेमू सुबह 04.40 बजे खुलकर दरभंगा 9.00 बजे पहुंचेगी। नरकटियागंज-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 05039 नरकटियागंज से संध्या 07.20 बजे खुलेगी। ट्रेन संख्या 05040 एक्सप्रेस संध्या 05.40 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!