Tuesday, March 11, 2025
Samastipur

विभूतिपुर में सरपंच को पहले लोगों ने पीटा, फिर कान पकड़ मंगवाया माफी..

विभूतिपुर में सरपंच को पहले लोगों ने पीटा, फिर कान पकड़ मंगवाया माफी..

समस्तीपुर।थाने की बेलसंडी तारा पंचायत के वार्ड तीन मोहल्ला में सरपंच को कान पकड़वाये जाने का वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है। सरपंच को कुछ ग्रामीणों द्वारा कान पकड़वाने का वीडियो शुक्रवार शाम से इलाके में वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर ग्रामीण सरपंच की बाइक घेर ली।

लोगों ने पहले तो उनकी पिटाई की। बाद में इस इलाके में दोबारा नहीं आने की बात पर एक-एक कर दोनों कान पकड़वाया। इस दौरान सरपंच हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आये। यह वीडियो दो दिन पहले का बताया गया। शुक्रवार शाम से वायरल हुआ है।

 

हालांकि घटना की बावत सरपंच सुरेन्द्र महतो ने बताया कि पंचायत के वार्ड-10 के एक युवक द्वारा गांव में जमीन से मिट्‌टी काटे जाने का आवेदन दिया गया था। जिसकी जांच में 26 अक्टूबर को गए थे। जहां लोगों ने घेर लिया व मारपीट की। इसके बाद लोगों ने जबरन कान पकड़वाया। प्रतिष्ठा बचाने के लिए आवेदन नहीं दिया। इधर, थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। पता लगाया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!