रोज समस्तीपुर 20-25 हजार लोग परदेशों से पहुंच रहे;छठ के बाद लौटने में होगी परेशानी, 30 नवंबर तक ट्रेनों में नो-रूम…
समस्तीपुर ।महापर्व छठ को लेकर रोज समस्तीपुर 20-25 हजार लोग परदेशों से पहुंच रहे हैं। वहीं पर्व के बाद लौटने के लिए इन्हें मशक्कत करनी होगी। समस्तीपुर से गुजरने वाली दिल्ली रूट की ट्रेनों में 30 नवंबर तक नो रूम हैं। जबकि कंफर्म टिकट 15 दिसंबर के बाद का मिल रहा है। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जैसे महत्वपूर्ण रेगुलर ट्रेनों में 5 दिसंबर के बाद वेटिंग टिकट मिल रहा है वह भी वेटिंग 300 तक हैं। जबकि समस्तीपुर से विभिन्न ट्रेनों के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है।
बावूजद लोग रेगुलर ट्रेनों पर जोड़ दे रहे हैं। उधर, दिल्ली, पंजाब, मुंबई आदि इलाकों से लौट रही अनरिजर्व ट्रेनों में भेड़ बकड़ियों की तरह भीड़ हो रही है। यही स्थिति वापस काम पर लौटने के दौरान भी होगी। चुकी उक्त ट्रेनों में अधिकांश मजदूर वर्ग के लोग सफर करते हैं। जो काम से छूट्टी मिलने के बाद सामने जो ट्रेन पड़ी उसी में चढ़ लिए। जिस कारण ट्रेनों में भीड़ होती है। दिल्ली, पंजाब में मजदूर ओवर टाइम के चक्कर में काम करते रहते हैं।
दिल्ली, पंजाब, मुंबई के लिए चलाई जा रही 17 स्पेशल ट्रेन, रोज पहुंच रहे हैं 20 से 25 हजार लोग
दिल्ली, पंजाब व मुंबई व दक्षिण भारत जाने के लिए समस्तीपुर के रास्ते 17 छठ स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। अधिकतर ट्रेनें तीन से तीन फेरा लगा रही है। रेलवे के वाणिज्य विभाग के सूत्रो के अनुसार अधिकतर स्पेशल ट्रेनें में फुल हो गई है। खास कर वापस लौटने वक्त ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही।
^दिल्ली, पंजाब, मुंबई , दक्षिण भारत व कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेनें विभिन्न तिथियों में चलाया जा रहा है। जिन लोगों ने रेगुलर ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं लिया है। वें स्पेशल ट्रेनों में टिकटों की स्थिति देख यात्रा कर सकते हैं। स्पेशल ट्रेनें नियत समय पर चल रही है। -आलोक अग्रवाल, डीआरएम, समस्तीपुर