Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;मिठाई दुकानों में अत्यधिक मिलावटी मिठाई बेचने को लेकर दो दर्जन दुकानों में हुई छापेमारी सैंपल भेजा गया पटना..

समस्तीपुर। दीपावली और छठ को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहर की कई दुकानों में रविवार को छापेमारी की। इस दौरान जहां मिठाई की दुकानों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई, वहीं कई दुकानों में बासी खाद्य पदार्थ फेकवा दिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।

फूड इंस्पेक्टर तापेश्वरी सिंह ने कई दुकानदारों को हिदायत देकर छोड़ दिया। कहा कि खाद्य पदार्थ और मिठाई की दुकानों में मानक के अनुरूप सफाई रहनी जरूरी है। स्टेशन रोड, थानेश्वरनाथ मंदिर, गोला रोड सहित अन्य जगहों पर स्थित करीब दो दर्जन होटलों व मिठाई की दुकानों में छापेेमारी की। बताया कि त्योहारी सीजन होने के कारण क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री बढ़ जाती है। मिठाई, दूध व दही आदि खाद्य सामग्रियों में मिलावट की शिकायत आने लगती है।

दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर मिठाई दुकानों में अत्यधिक मिलावटी मिठाई बेचने संबंधित समाचार ‘हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से छापा था। इसकी जानकारी के बाद फूड ऑफिसर के नेतृत्व में शहर के दर्जनों मिठाई की दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान फूड ऑफिसर ने दर्जनों दुकानदारों से उसकी मिठाई की सैंपल लिये और उसे जांच के लिए पटना भेजा गया। बता दें कि दीपावली पर्व में मिठाई की बिक्री बढ़ जाती है। जिसको लेकर मिलावटखोरों द्वारा बाजारों में मिलावटी मिठाई बेचकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!