Tuesday, November 26, 2024
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर:पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद भी करनी पड़ी कष्टदायक यात्रा,26 घंटे का सफर 40 घंटे में हुआ पूरा..

समस्तीपुर। परेदस में काम करने वाले लोगों के लिए छठ में पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद भी यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है। इसके कारण सभी किसी तरह कष्टदायक यात्रा कर घर आने के लिए विवश हैं। वैसे लोग खुदकिस्मत हैं जिन्होंने छठ में घर आने के लिए पहले ही टिकट आरक्षित करा लिया था। हालांकि बोगी में वेटिंग टिकट लेकर चढ़ने वाले यात्रियों के कारण उन्हें भी कुछ कष्ट का सामना करना पड़ा। विदित हो कि नियमित ट्रेनों के अलावा 125 से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेन रेलवे की ओर से चलायी जा रही है। इसके बावजूद परदेस से आने वाले लोगों को कष्टदायक यात्रा करने को विवश होना पड़ता है। खासकर दिल्ली, मुंबई और सूरत से आने वाली ट्रेनों के जनरल बोगी तो पूरी तरह भरी रहती है। जिससे जैसे ही समस्तीपुर स्टश्ेान पर ट्रेन रूकती है, उसमें सवार लोग राहत की सांस लेते हैं। बुधवार रात अवध एक्सप्रेस से बांद्रा से आने वाले शिवाजीनगर के राजकुमार ने बताया कि हर साल वे छठ में गांव आते हैं। बांद्रा में मजदूरी करते हैं। जिससे जनरल बोगी में टिकट लेकर चढ़ गये। लेकिन बोगी में इतनी अधिक भीड़ थी कि सामान को रखना मुश्किल था। पहले से पहले बैठे यात्री से आरजू मिन्नत कर बैठने के लिए थोड़ी सी जगह बनायी।

26 घंटे का सफर 40 घंटे में हुआ पूरा

गुरुवार सुबह पूजा स्पेशल ट्रेन से समस्तीपुर स्टेशन पर उतरे ताजपुर प्रखंड के आषाढ़ी गांव के अरविंद कुमार ठाकुर ने बताया कि वे मध्यप्रदेश के बिलासपुर में तेल टैंकर पर ड्राइवरी करते हैं। परसों शाम में ट्रेन में सवार हुए तो गुरुवार सुबह समस्तीपुर स्टेशन पर उतरे। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में टिकट लेने में भी करीब दो घंटे मशक्कत करनी पड़ी। लाइन में लगे रहने के बाद भी टिकट नहीं हो पा रहा था। बिचौलिए की मदद से छह सौ रुपये में स्पेशल ट्रेन का टिकट मिला। ट्रेन में काफी भीड़ थी। धक्का मुक्की कर चढ़ा।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!