Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में मर्डर,घर में टीवी देख रहे लालू को बाहर बुलाया;सीने दाग दी गोली..

समस्तीपुर जिले में बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों की गोली से मृत युवक का नाम लालू यादव (25 वर्ष) है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंजना पंचायत के बांकीपुर गांव के वार्ड नंबर 15 की यह वारदात है।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार बदमाश लालू के घर पहुंचे। घर के अंदर टीवी देख रहे लालू को आवाज देकर बाहर बुलाया। लालू के बाहर आते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। तीन गोली युवक के सीने में और दो शरी के अलग अलग हिस्से में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। परिजनों ने इलाज के लिए युवक को सीएचसी कल्याणपुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने लालू को मृत घोषित कर दिया।

सीएचसी के प्रभारी डॉ बीके ठाकुर ने बताया कि मृतक युवक की पहचान बांकीपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र लालू यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद थाना अध्यक्ष गौतम कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!