Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;बहू ने दांत से काट ली सास की उंगली, समस्तीपुर कोर्ट में पहुंची थीं दोनों,आपस में भिड़ीं..

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर कोर्ट परिसर में उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब न्यायालय के परिवार कोर्ट में पहुंची सास बहू आपस में भिड़ गईं. बात सिर्फ इतने पर ही नहीं रुकी बल्कि बहू ने अपनी सास की उंगली काट ली. पूरा मामला बीते गुरुवार का है. गुरुवार को कोर्ट में तारीख थी. ऐसे में सास और बहू पहुंचीं लेकिन परिसर में किसी बात को लेकर दोनों के बीच बवाल हो गया. इस मामले में न्यायालय की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची. सास और बहू दोनों को हिरासत में ले लिया.

बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के खानपुर थाने के बाघोपुर गांव की प्रीति कुमारी की शादी 2015 में बरौनी के चेतन सहनी के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया. इसको लेकर मामला परिवार न्यायालय तक पहुंच गया. बताया गया कि गुरुवार को सेटलमेंट को लेकर न्यायालय में दोनों पक्षों को बुलाया गया था. बहस के बाद कोर्ट ने दोनों पक्ष को आपस में बातचीत करने को कहा. इसी दौरान यह सब कुछ हो गया.

 

कोर्ट की ओर से दी गई पुलिस को सूचना

सीढ़ी से नीचे उतरने के दौरान प्रीति की अपनी सास शोभा देवी से किसी बात को लेकर बहस हो गई. इस पर प्रीति ने सास के बाएं हाथ को दांत से काट लिया. उंगली से खून निकलने लगा. न्यायालय में महिला की चीख पर अफरा-तफरी मच गई. बाद में कोर्ट द्वारा घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी गई. नगर थाने की दारोगा दीपशिखा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सास व बहू दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आईं.

हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और मामले की जांच की. हालांकि इस मामले में गुरुवार शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी. नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही है. जख्मी सास को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!