Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक के बयान पर 8 अज्ञात अपराधियों पर दर्ज हुई एफआईआर..

समस्तीपुर.थाना क्षेत्र के रोसड़ा-समस्तीपुर पथ पर सिंघिया घाट और सीवान चौक के बीच स्थित बंधन बैंक में गुरुवार की संध्या हुई लूट की घटना को लेकर सोनपुर( सारण) थाना क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी अमरजीत प्रसाद यादव के पुत्र सह शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार यादव ने स्थानीय थाने में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसमें अज्ञात आठ बाइक सवार अपराधियों को आरोपित किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि शाखा प्रबंधक ने आवेदन देकर कहा है कि विगत 20 अक्टूबर की संध्या करीब 5:30 बजे वे बैंक ग्राहकों के साथ लोन का काम कर रहे थे। उस वक्त 6 की संख्या में बैंक कर्मी भी थे। तभी 8 की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर बारी-बारी बैंक में घुस गया। हथियार का भय दिखाकर बैंक का लॉकर खुलवा कर 2 लाख 35 हजार 757 रुपए लेकर चला गया। विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार के बट से उसके सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया। घटना के क्रम में अपराधियों ने दो कैमरा, डीबीआर डेल का एक सेट, सिस्टम एक, देव, गोदरेज और मार्फो क्षतिग्रस्त कर दिया और हथियार लहराते हुए बाहर निकल गया। हल्ला करने पर आसपास के लोग आए तब तक सभी अपराधी चार बाइक पर सवार होकर सिंघियाघाट की तरफ भाग गया।

घटना के 3 दिन पूर्व कर्मी से टेबलेट,बैग समेत 47 हजार 500 रुपए छीना था : सिंघिया घाट बंधन बैंक के कर्मी रजनीश कुमार से घटना से 3 दिन पूर्व 17 अक्टूबर को भरपुरा ईट उद्योग के पास दिन के करीब 2:00 बजे एक बाइक पर सवार 3 अपराधी ने हथियार के बल पर 47 हजार 565 रूपया छीन लिया था । जानकारी देते हुए कर्मी रजनीश कुमार ने बताया कि बिना नंबर प्लेट के बाइक पर सवार तीन अपराधी ने क्षेत्र से पैसे वसूल कर बैंक लूटने के क्रम में घटना स्थल के समीप पिस्तौल के बल पर रोक लिया और मारपीट करते हुए डिक्की में रखें बैग में रखे टैब एवं फिंगर प्रिंट मशीन समेत कागजात और 47 हजार 565 लेकर अंगार घाट की ओर चला गया। कर्मी ने थाने को आवेदन दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पुलिस दोनों ही घटना को जोड़कर देख रही है। छानबीन के बाद भरपुरा में हुई लूट की घटना की भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

व्यवसायी से लूट मामले का आरोपी गिरफ्तार

मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मुक्तापुर रेलपथ के पास पुलिस ने गुरुवार की रात लूटकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया। ओपी अध्यक्ष गुलनाज कौशर ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर कर गिरफ्तार किया। पकड़े गये व्यक्ति कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव के अमरेश सहनी के पुत्र सुमित कुमार के रूप में पहचान की गई। जबकि इस लूटकांड मामले में एक आरोपी को घटना के दिन ही पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया गया था। 14 अक्टूबर को अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी अनिल चौरसिया को गोली मारकर कर पैसा लूट लिया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!