Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

रोसड़ा-दलसिंहसराय राेड में बाइक-टेंपो की टक्कर में मासूम समेत तीन की मौत,दंपती घायल..

विभूतिपुर.रोसड़ा-दलसिंहसराय राेड में कल्याणपुर कोल्ड स्टोरेज के समीप रविवार को बाइक और टेंपो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें एक मासूम भी था। वहीं दूसरी बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसकी स्थिति नाजुक है। उनका इलाज दलसिंहसराय के निजी क्लीनिक में चल जा रहा है।

मृत बच्चे की पहचान मुस्तफापुर वार्ड-2 निवासी ननकी रजक के 3 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई। वहीं दूसरे मृतक की पहचान टेंपो पर सवार कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड-10 निवासी नेंगर पासवान के पुत्र दिनेश पासवान (42 वर्ष) के रूप में की गई। जबकि तीसरी मृतका विभूतिपुर के महिसी गांव निवासी शिव नारायण राय की पुत्री आरती कुमारी (18 वर्ष) थी, जिसकी मौत दलसिंहसराय में इलाज के दौरान हो गई।

वहीं जख्मी दंपती की पहचान मृत मासूम के पिता ननकी रजक एवं उनकी पत्नी बंदना देवी के रूप में की गई। लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया, और मुआवजे की मांग करने लगे। बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर मासूम बच्चा समेत दंपती कल्याणपुर की ओर जा रहे थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!