Tuesday, May 20, 2025
Patna

रोड पर गिरा रुपया लेकर नगर थाना पहुंचा बच्चा: थानाध्यक्ष के हवाले किए 800 रुपए,चॉकलेट देकर थपथपाई पीठ..

नवादा।नवादा में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उस बच्चे ने समाज के लोगों को एक बड़ी सीख दी है। पांच वर्षीय पीयूष रंजन सदर प्रखंड के पटवासराय गांव निवासी राहुल रंजन का पुत्र है। बालक को नवादा शहर के भगत सिंह चौक पर सड़क पर 800 रुपये मिले। लेकिन उस रुपये को पास रख लेने के बजाय वह सीधे नगर थाना पहुंच गया। थानाध्यक्ष से मिलकर उसने पूरी बात बताई और थानाध्यक्ष से कहा कि यह रुपया मेरा नहीं है, इसलिए इसे आप रख लें और जिसका रुपया है, उसे खोज कर दे दें।

बालक की इस ईमानदारी को देख थानाध्यक्ष समेत अन्य सहयोगी चकित रह गए। उन्होंने बालक की खूब पीठ थपथपाई और चॉकलेट भी दिया। थाना में सभी जवान पुलिसकर्मी ने छोटे बालक की हौसला देखकर काफी दंग रह गए वही छोटे बालक ने कहा कि हमें या विद्या प्राप्त हुई है कि कभी भी किसी भी चीज पर लोग नहीं करना चाहिए। और इमानदारी से ही कार्य करना चाहिए इमानदारी करने वाले लोगों को हर जगह सम्मान मिलता है। हमारे स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा हम लोगों को एक बेहतर शिक्षा देते हैं और हम लोगों को अच्छी सोच और अच्छे विचार रखने को भी कहा जाता है।

थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस बालक ने समाज के लोगों को प्रेरणा दिया है। आज भी ईमानदार लोगों की कमी नहीं है। हमें बहुत खुशी हुई एक इमानदार छोटा सा बालक अपने पिता की जिद पर अड़ा और सीधा थाना पहुंचकर हमारे हाथ में पैसा दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!