एक्सप्रेस ट्रेनों में 31 तक नो-रूम,जनरल बोगी में कपड़े का मचान बनाकर सफर..
समस्तीपुर।दीपावली व महापर्व छठ को लेकर लोगों का बिहार आना शुरू हो चुका है। इस कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। दिल्ली, पंजाब की ओर से आने वाली ट्रेनों में 31 अक्टूबर तक नो-रूम शो कर रहा है। यही स्थिति कोलकता, मुंबई व दक्षिण भारत से आने वाली ट्रेनों में देखी जा रही है। बताया जाता है कि रेलवे दिल्ली, पंजाब व अन्य शहरों से बिहार के लिए दर्जनभर से अधिक ट्रेनें चला रहा है। इसके बावजूद रेगुलर ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही। यह यात्रियाें की पहली पसंद हाेती है।
यात्रियों की शिकायत रहती है कि स्पेशल व प्रीमियम ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया जाता है। छठ बाद पुन: काम पर वापस जाने के लिए लाेगाें को जद्दोजहद करनी होगी। चूंकि दिल्ली व पंजाब जाने वाली ट्रेनों में नवंबर तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। अधिकतर रेगुलर ट्रेनों में नो-रूम है। कन्फर्म टिकट दिसंबर से पहले नहीं मिलेगा। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि छठ को लेकर भीड़ बढ़ने से ऐसी स्थिति है। दिल्ली व पंजाब से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
समस्तीपुर स्टेशन का प्लेटफाॅर्म नंबर तीन। शाम के 4.15 बजे अमृतसर से सहरसा जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस आकर रुकती है। ट्रेन की सभी बोगी में भीड़ इतनी कि चढ़ने-उतरने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे। बोगी के अंदर यात्री कपड़े का मचान बनाकर सफर कर रहे थे। शौचालय का गेट तक जाम था। खगड़िया मानसी चुकती गांव के राजेश राय ने कहा कि वह पंजाब में मैकेनिक है। उसे रिजर्वेशन टिकट नहीं मिल पाया। वह दीपावली व छठ में घर लौटने के लिए किसी तरह अमृतसर में ट्रेन में सवार हुआ। बोगी में कई लोग कपड़े का मचान बनाकर चढ़े हुए थे। वह भी कपड़े का मचान बनाकर चढ़ गया।
अब ट्रेन में ऑन डिमांड वीडियाे नहीं उपलब्ध कराएगा रेलवे
मुजफ्फरपुर- रेलवे अब सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनाें में यात्रियाें काे ऑन डिमांड वीडियाे नहीं उपलब्ध कराएगा। रेलवे ने इस याेजना काे बंद कर दिया है। पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अब हर यात्री के पास एंड्रायड माेबाइल फाेन है। यात्रियाें की ओर से काफी कम डिमांड है। ऐसे में इस याेजना काे फिलहाल बंद कर दिया गया है।