Sunday, March 2, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:दरियापुर गाँव से पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब किया जप्त..

समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर चौर के दरियापुर गाँव से पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब जब्त किया है, साथ ही ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकी कारोबारी फरार होने में सफल रहा। जब्त ट्रक में सर्फ के बोरे के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब को छुपा कर रखा गया था।गिरफ्तार चालक सतपाल सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ से पटना के लिए चला था। इसी बीच वह समस्तीपुर पहुँच गया। चालक ने बताया कि उसे नही मालूम था कि ट्रक में शराब है।

 

अगर उसे मालूम होता तो वह ट्रक नहीं लाता। वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा सवालों से बचते नजर आए।पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस किसी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए उक्त गाँव मे छापेमारी करने गई थी। इसी बीच देखा कि चौर में पंजाब नंबर की एक ट्रक खड़ी है।

 

ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया जिसे जब्त कर थाना लाया गया है। शराब की कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है। फिलहाल बोतलों की गिनती नहीं की गई है। वहीं मौके से पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया जहां उससे पूछताछ जारी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!