Monday, January 13, 2025
Vaishali

2 आईपीएस के निलंबन के बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, आमीर जावेद बने पूर्णिया के एसपी; देखें पूरी लिस्ट

 

भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्णिया के एसपी रहे दयाशंकर और आईपीएस आदित्य कुमार के निलंबन के बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है । राज्य में तैनात 13 आईपीएस पदाधिकारियों को इधर-से-उधर किया गया है या अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।  इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

सरकार के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार 2012 बैच के IPS ऑफिसर आमीर जावेद को पूर्णिया का एसपी बनाया गया है। आमीर जावेद जमालपुर के रेल एसपी थे। रेल एसपी कटिहार, संजय भारती, 2014 आईपीएस को जमालपुर रेल एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बिहारः दो IPS पर बड़ी कार्रवाई, पूर्णिया एसपी दयाशंकर और आईपीएस आदित्य कुमार सस्पेंड
इसके अलावा वैशाली के एएसपी शुभांक मिश्रा,  2019 आईपीएस को एसडीपीओ फारबिसगंज-अररिया बनाया गया है।  रोहतास के एएसपी के रामदास, 2019 बैच आईपीएस को एसडीपीओ शेरघाटी, गया बनाया गया है।  एएसपी गया स्वीटी सहरावत, आईपीएस 2020 बैच को एसडीपीओ सदर औरंगाबाद,  एएसपी मुजफ्फरपुर सरथ आरएस,  2020 बैच आईपीएस को एसडीपीओ चकिया- मोतिहारी,  एएसपी दरभंगा विक्रम सिहाग, आईपीएस 2020  को एसडीपीओ रजौली- नवादा बनाया गया है।

 

आईजी स्तर के कई पदाधिकारियों का भी तबादला हुआ है। कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।सहायक आईजी (क्यू) पटना, निलेश कुमार  को विशेष सशस्त्र पुलिस-5, BSAP-5 का समादेष्टा बनाया गया है।  गया के आईजी विनय कुमार, आईपीएस 2004 को आईजी मुख्यालय बनाया गया है। उन्हें आईजी विशेष ससस्त्र पुलिस का अतिरिक्त दिया गया है।

विशेष सचिव, गृह विभाग, विकास वैभव, आईपीएस 2003 को आईजी सह अपर समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा बनाया गया है। आईजी मुख्यालय गणेश कुमार,  2000 बैच को आईजी तकनीकी सेवाएं एवं वायरलेस बनाया गया है। उन्हें आईजी आधुनिकीकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।  केएस अनुपम, आईपीएस 1998 को आईजी आधुनिकीकरण से हटाकर गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।  इसके अलावा आईजी विशेष सशस्त्र पुलिस एमआर नायक आईपीएस 1998 को मगध क्षेत्र का आईजी बनाया गया है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!