Friday, January 24, 2025
Patna

स्वच्छ सर्वेक्षण में पटना ने लगायी छह पायदान की छलांग, पहली बार मिला ओडीएफ प्लस प्लस में स्थान..

स्वच्छ सर्वेक्षण.. पटना।केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग जारी कर दी गयी है. मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर के शहरों के लिए हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पटना ने पिछले साल की अपेक्षा इस साल छह पायदान ऊपर अपनी जगह बनायी है.10 लाख आबादी वाले शहरों में पटना को पिछले साल 44वां स्थान मिला था वहीं इस बार 38 वां स्थान मिला है.

सिटिजन वॉयस में सबसे बेहतर प्रदर्शन
पटना नगर निगम ने सिटीजन वॉयस , सर्विस लेवल प्रोग्रेस एवं सर्टिफिकेशन तीनों में बेहतर प्रदर्शन किया है. सर्विस लेवल प्रोग्रेस पिलर के अंतर्गत कचरा उठाव, ठोस कचरा एवं तरल कचरा प्रबंधन के आधार पर मूल्यांकन किया गया. इस श्रेणी में पटना को 1200 अंक मिले.

ओडीएफ प्लस प्लस सर्टिफिकेट से मिली बढ़त
सर्टिफिकेशन की श्रेणी में इस साल पटना नगर निगम को 600 अंक मिले हैं. पटना को ओडीएफ प्लस प्लस सर्टिफिकेशन के लिए 600 अंक मिले हैं. ओडिएफ प्लस प्लस शहरों में पटना पहली बार शामिल हुआ है. यह पटना शहर के लिए गर्व की बात है.

बेहतर के लिए हो रहा प्रयास
स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर हो इसके लिए नगर निगम की ओर से प्रयास जारी है. शत प्रतिशत वार्डों में कचरा अलग-अलग करने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनता के बीच सूखा-कचरा एवं गीला कचरा अलग-अलग संग्रह करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. निकाय स्तर से विभिन्न स्थानों पर कंपोस्टिंग पिट बनाये जा रहे हैं. डंपिंग यार्ड में ट्रॉमेल मशीन के माध्यम से ठोस कचरा को अलग अलग श्रेणी में छांटकर उनका निष्पादन किया जा रहा है. प्लास्टिक कचरा प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है.

नगर निगम द्वारा सभी उपलब्ध संसाधनों का उत्कृष्ट उपयोग कर सीमित संसाधनों में स्वच्छता व्यवस्था के लिए काम किये जा रहे हैं. हमारा शहर मांगे हमारा साथ, वन ड्रीम पटना क्लीन, वेस्ट टू वंडर, स्वच्छाग्रही, पटना की ब्यूटी हम सबकी ड्यूटी, शौचालयों की कलर कोडिंग आदि थीम पर काम हो रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!