Monday, November 25, 2024
Vaishali

खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘बोल राधा बोल’ आज बिहार में हुई रिलीज, अन्य शहरों में मिला शानदार रिस्पॉन्स

 

Patna News: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज अभिनेता खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav ) और निर्देशक पराग पाटिल की फ़िल्म ‘बोल राधा बोल’ ‘Bol Radha Bol’  आज यानी 30 अक्टूबर से बिहार में रिलीज कर दी गई है. हालांकि यह फ़िल्म मुंबई, यूपी समेत अन्य शहरों में दीपावली के अवसर पर ही रिलीज कर दी गई है, जिसे दर्शकों का उम्मीद से बढ़कर प्यार मिला है. वेब म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत और सांवरे फिल्म्स द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ के निर्माता विजय कुमार यादव हैं.

शानदार है फिल्म का क्लाइमेक्स

 

बात अगर फिल्म की करें तो इसकी शुरुआत एक ऐसे खेसारीलाल यादव के रूप में होती है, जो नास्तिक और अल्हड़ है. उसे किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता और वो बस अपनी धुन में मगन रहता है. पवित्र पर्व छठ को भी हंस कर उड़ा देता है, लेकिन जब उसकी राधा की हत्या होती है और वह एक पुजारी के पास जाता है, तब उसका ह्रदय परिवर्तन एक भक्त के रूप में हो जाता है. इस बीच कई खूबसूरत सिक्वेंस ट्रेलर में दिखे हैं. यह एक कंप्लीट कर्सियल सिनेमा है, जो मनोरंजन की दुनिया में एक अनोखी यात्रा पर ले जाने वाली है. इस फिल्म का क्लाइमेक्स भी शानदार मालूम पड़ता है. वहीं डायरेक्टर पराग पाटिल फिल्म में कृष्ण प्रेम से लेकर छठ पूजा का शानदार गठजोड़ करते नजर आएं हैं.

फिल्म में ये सितारे भी आएंगे नजर

फ़िल्म ‘बोल राधा बोल’ में खेसारीलाल यादव और मेघा श्री लीड रोल में हैं, जिनकी केमेस्ट्री सरप्राइज करने वाली है. यह फिल्म छठ पूजा के अवसर पर रिलीज होगी. बता दें कि इस फ़िल्म को देश भर में रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के निशांत उज्ज्वल रिलीज कर रहे हैं. फिल्म के सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव व श्रद्धा विजय यादव हैं. फ़िल्म में खेसारीलाल यादव और मेघा श्री के साथ नवोदित महिमा सिंह, अरुणा गिरी, विनोद मिश्रा, करन पांडेय, पप्पू यादव, सुबोध सेठ यादव, संजय वर्मा, महेश आचार्य, डॉ. यादवेन्द्र यादव, संजीव मिश्रा, अभय राय, नीलू तिवारी, मनीष चतुर्वेदी, बीना पांडेय, दीप्ति तिवारी, तुलसी राजपूत, हरिकेश सिंह (प्रधान-राजपुर), विवेक रावत, राजू मौर्य, रानी जायसवाल, कीर्ती तिवारी, नेहा, ममता पांडेय, चंदेश्वरी देवी, डॉ. गजेन्द्र त्रिपाठी और आर. नरेन  मुख्य भूमिका में हैं.

छोटे बाबा, कृष्णा बेदर्दी ने दिया है फिल्म में संगीत

फिल्म के लेखक मनोज के. कुशवाहा हैं. संगीतकार छोटे बाबा, कृष्णा बेदर्दी हैं.  गीतकार प्यारेलाल यादव, कृष्णा बेदर्दी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रेम प्रकाश सिंह व छोटू यादव हैं. छायांकन आर.आर. प्रिंस, संकलन दीपक जउल, राजेश शाह मारधाड़ दिलीप यादव, पार्श्व संगीत असलम सुरती, नृत्य कानू मुखर्जी, महेश आचार्य, कला राम बाबू ठाकुर का है. पोस्ट प्रोडक्शन दिव्य ज्योति डिजिटल ने किया है. ड्रेस डिजाईनर नानु फैशन (विद्या विष्णु) हैं. डी आई रोहित सिंह व अमन कुमार ने किया है. प्रोमो उमेश मिश्रा, एफ एक्स शिवम गुर्जर, ध्वनि मुद्रक अविनाश सिंह का है. प्रचारक समरजीत, रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव, कार्यकारी निर्माता अखिलेश राय, स्टिल्स पंकज सिंह हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!