Tuesday, November 26, 2024
Vaishali

भयावह हो गया बिहार में डेंगू का डंक, पटना में 24 घंटों में आये 502 मिले..

 

Dengue in Bihar: पटना में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ केस सामने आ रहे हैं. अब बीते एक सप्ताह से हर रोज औसतन 400 से अधिक नये मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को फिर से इस आकड़े में और बढ़ोतरी की गयी. 24 घंटे में जिले में 502 नये मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 109, आइजीआइएमएस 64 और एनएमसीएच 68 कुल 241 मरीज इन तीनों अस्पतालों के द्वारा किये गये जांच में पाये गये हैं. इसके अलावा 261 मरीज जिले के पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में मिले हैं. दोनों मिलाकर कुल 502 मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 4390 पहुंच गया है.

पांच साल के बच्चे समेत 70 साल के बुजुर्ग को हुआ डेंगू

इस बार के डेंगू में बच्चें व किशोर काफी संख्या में प्रभावित हो रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों में 38 ऐसे मरीज हैं जिनकी उम्र पांच से 14 साल के बीच की है. इसके अलावा 65 से 70 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं. वहीं जानकारों की माने तो शहर में डेंगू का डंक ज्यादा लोगों को लग रहा है. कुल पॉजिटिव में अकेले 70 प्रतिशत लोगों को डेंगू हुआ है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 40 मरीज पाये गये हैं. 24 घंटे के अंदर 47 नये मरीजों को संबंधित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है. जबकि 27 मरीज प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों के डेंगू वार्ड से डिस्चार्ज किये गये हैं. हालांकि सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि भर्ती व पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीज खतरे से बाहर हैं, सभी का इलाज चल रहा है.

डेंगू के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं ये फूड

दलिया- डेंगू बुखार आने पर शरीर का एनर्जी लेवल बहुत कम हो जाता है. इसलिए मरीज को दलिया जैसे तरल आहार लेने चाहिए.

हर्बल टी- डेंगू में अदरक और इलाइची से बनी हर्बल टी पीने से राहत मिलता है.

पानी- अधिक से अधिक पानी पीना डेंगू के मरीज के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

सूप- डेंगू के मरीज को सूप देने से बिगड़े मुंह का स्वाद भी ठीक हो जाता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!