खड़े ट्रेन में टॉयलेट इस्तेमाल करने गयी महिला, ट्रेन चली तो हड़बड़ी में जान पर बन आयी आफत..
पटना।
Viral Video: मुजफ्फरपुर में रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक महिला बड़े हादसे का शिकार होने से बच गयी. बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म पर काफी देर से एक ट्रेन खड़ी थी. एक महिला में उसमें बाथरुम गयी. तभी अचानक ट्रेन खुल गयी. हड़बड़ी में महिला बाथरुम से बाहर निकली और ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगी. इस बीच उसका पैर फिसल गया और वो प्लेटफॉर्म के गैप में फंस गई. RPF जवानों की तत्परता से महिला की जान बच गई. ये पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इसके बाद ट्वीटर पर इसे आरपीएफ के द्वारा ट्वीट किया गया. तब से ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
प्लेटफॉर्म पर मच गयी चीख पुकार
आरपीएफ के अनुसार ये मामला शनिवार का है. महिला प्लेटफॉर्म पर किसी दूसरे ट्रेन का इंतजार कर रही थी. उसे बाथरुम जाने की जरूरत महसूस हुई तो वो प्लेटफार्म पर खड़े ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में गयी. इसके बाद ये पूरा हादसा हुआ. हादसे के बाद पूरे प्लेटफार्म पर चीख पुकार मच गयी. मगर जवान ने उसे बचा लिया. हालांकि महिला की हालत खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि महिला की पहचान नरकटियागंज के विशुनपुरवा की अंबिशा खातून के रुप में हुई है. अंबिशा पटना से नरकटियागंज इलाज कराकर जा रही थी. इसके लिए वो मुजफ्फरपुर के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी.
महिला के गिरते ही दौड़ पड़े आरपीएफ जवान
महिला नरकटियागंज जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर इंतजार कर रही थी. वो जैसे ही ट्रेन से उतरने लगी, ट्रेन के गति में होने के कारण उसका पैर फिसल गया. मगर महिला संयोग अच्छा था कि उसे गिरते हुए आरपीएफ के जवानों ने देख लिया और तुरंत मदद की. महिला की मदद आरपीएफ के दारोगा रविरंजन, गिरीश कुमार और सिपाही चंदन कुमार ने की. घटना के बाद महिला काफी ज्यादा डर गयी थी. इसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसे इलाज के बाद छोड़ दिया गया.