Monday, November 25, 2024
Vaishali

क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश ? जीतनराम मांझी ने कहा है- पाला बदलने का स्वागत करेंगे..

Patna.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि राज्य हित में सीएम नीतीश कुमार अगर सत्ता बदलने की बात करते हैं तो मैं उसका स्वागत करुंगा। मांझी शुक्रवार को गया में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने प्रशांत किशोर के इस बयान पर अपनी बात रखी, जिसमें नीतीश कुमार के भाजपा से मिले होने की बात कही गई है।

मांझी ने कहा कि राजनीतिक में कोई 2 जोड़ 2 चार ही नहीं होता। 2 जोड़ 2 छह और 2 जोड़ 2 बराबर 2 भी होता है। राजनीति में अभी जो परिस्थिति चल रही है। नीतीश कुमार अगर इसमें कोई दिक्कत समझते हैं तो इधर उधर की बात कर सकते हैं। सत्ता बदलने की बात कर सकते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा।

पूर्व सीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि महामाया बाबू ने भी पाला बदला था। महामाया बाबू ने पाला बदले जाने पर कहा था कि जनहित में अगर सौ बार भी पाला बदलना पड़ेगा तो बदलूंगा। मांझी ने कहा कि जनहित में नीतीश कुमार के पाला बदलने से राज्य को फायदा है तो उसका स्वागत करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ऐसी बात नहीं कहीं है। वे इसे नकार रहे हैं।

बस साथ छूटा है, बात नहीं: प्रशांत किशोर का दावा, इस नेता के जरिए बीजेपी के संपर्क में हैं नीतीश

गौरतलब है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के जरिए भाजपा के साथ संवाद के लिए एक रास्ता खुला रखा है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में हैं और अगर स्थिति की मांग हुई तो वह फिर से उस पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं। वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने पीके की इस टिप्पणी को खारिज करते हुए इसे भ्रामक बताया और कहा कि इसका मकसद भ्रम फैलाना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!