Thursday, December 26, 2024
Vaishali

इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर यौन शोषण, पटना की लड़की के साथ UP में हुआ बड़ा धोखा..

 

इंस्टाग्राम पर युवक से प्यार करना पटना की एक युवती को महंगा पड़ गया. जिस युवक के साथ युवती ने प्यार किया, जीने मरने की कसमें खाई उसी ने इंटरनेट पर युवती का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. प्रेमी की हरकतों से परेशान युवती शनिवार को थाने पहुंची और लिखित शिकायत की. लड़की ने बताया कि आरोपी युवक करण बेनिवाल उत्तर प्रदेश में टुंडला के फौजीगरी गांव का रहने वाला है.

 

पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने शिकायत पत्र के साथ इंटरनेट पर अपलोड की गई तस्वीरों व वीडियो के स्क्रीनशाट भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. पुलिस  मामले की  छानबीन में जुटी है. पुलिस का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की जाएगी. युवती ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके अनुसार इंस्टाग्राम के माध्यम से ही करीब छह माह पहले करण से उसकी दोस्ती हुई थी.

करण ने युवती की पहले अपनी बहन से बात कराई. इसके बाद वह प्रेमी से मिलने टुंडला स्थित उसके घर पहुंच गई. वहां उसकी मुलाकात करण की मां से भी हुई. युवती का कहना है कि लड़के के परिजनों ने अंतर धर्म विवाह पर रजामंदी नहीं जताई बावजूद इसके दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा. इस बीच विश्वास में लेकर करण ने युवती के साथ आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाया और इस दौरान धोखे से उसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद वीडियो को अपलोड करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा.

युवक की हरकत से युवती परेशान हो गई. युवती ने बताया कि जब उसे करण काफी परेशान करने लगा तो उसने फोन पर बातचीत बंद कर दी. इसके बाद करण ने इंटरनेट पर अश्लील तस्वीरें डाल कर उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसकी हरकतों से परेशान युवती ने एक बार खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी. वह तीन-चार दिनों तक पीएमसीएच में एडमिट रही थी. यह जानने के बाद भी करण ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया.

उल्टा दोनों के निजी पलों का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. इसके बाद युवती ने उसे सबक सिखाने की ठान ली. उसने पटना के एक थाने में आकर शिकायत की है. पटना पुलिस ने युवक को तलब किया है और उसके बाद आगे की कार्रवाई का भरोसा पीड़िता को दिलाया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!