Monday, January 27, 2025
Vaishali

मोहन भागवत पर भड़के लालू यादव, कहा- नफरत बांटने वाले सज्जन बिना मांगे ज्ञान बांटने आ जाते हैं..

 

पटना: आरजेडी सुप्रीमो ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Mohan Bhagwat) पर जोरदार हमला बोला. लालू (Lalu Prasad Yadav) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर मोहन भागवत को आड़े हाथों लेते हुए नफरत फैलाने वाला सज्जन बताया. लालू ने लिखा है कि जब आरएसएस (RSS) और बीजेपी अपनी बातों में फंसती है तो नफरत फैलाने वाले सज्जन बिना बात का मुफ्त में ज्ञान बांटने आ जाते हैं. आरजेडी (RJD) सुप्रीमो ने मोहन भागवत के नौकरी देने वाली बात पर हमला बोला है.

लालू यादव ने कहा कि “RSS की ठग विद्या से प्रशिक्षित एवं संघ की महाझूठी, महाकपटी पाठशाला से निकले जुमलेबाज विद्यार्थी ही सालाना दो करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने का वादा कर वोट बटोरते है? जब जब RSS-BJP अपनी ही बेफिजूल की बातों में फँसती है तो नफ़रत फैलाने वाले सज्जन बिन माँगा ज्ञान बाँटने चले आते है.”

 

 

भागवत की सरकारी नौकरी वाली बात पर गुस्साए लालू

लालू प्रसाद ने ट्वीट के जरिए मोहन भागवत के साथ साथ प्रधानमंत्री को भी घेरा है. नागपुर में विजयादशमी पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में आर्थिक तथा विकास नीति रोजगार उन्मुख हो यह अपेक्षा स्वाभाविक ही कही जाएगी लेकिन, रोजगार यानी केवल नौकरी नहीं यह समझदारी समाज में भी बढ़ानी पड़ेगी. लोगों के लिए रोजगार का मतलब नौकरी और नौकरी के पीछे ही भागेंगे और वह भी सरकारी. भागवत बोले कि अगर ऐसे ही सभी लोग सरकारी नौकरी के पीछे भागते रहेंगे तो कितनों को नौकरी दे सकते हैं. किसी भी समाज में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर ज्यादा से ज्यादा 10, 20, 30 प्रतिशत नौकरी होती है. बाकी सब को अपना काम करना पड़ता है. नौकरी की इसी बात पर लालू यादव भड़क गए और अपने ट्विटर के जरिए मोहन भागवत पर हमला बोल दिया.

तेजस्वी के भरोसे बिहार के युवा

बिहार में लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही है. तेजस्वी अक्सर युवाओं को रोजगार देने और सरकारी नौकरी को बढ़ाने की बात करते हैं. अब बिहार के युवाओं को इंतजार है कि विभागों से बड़ी संख्या में नौकरी के लिए पद आएंगे. ऐसे में जब भागवत ने ये बयान दिया तो लालू यादव को गुस्सा आ गया. उन्होंने आरएसएस के के प्रमुख पर प्रहार करते हुए फ्री में फिजूल का ज्ञान बांटे जाने की बात कही.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!