Thursday, January 23, 2025
Vaishali

BPSC 67th Prelims:नवंबर में इस तारीख तक आएगा रिजल्ट, मुख्य परीक्षा को लेकर आई ये जानकारी..

 

BPSC 67th Prelims, पटना। BPSC 67th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं प्रारंभिक पुनर्परीक्षा शुक्रवार को राज्य भर में कदाचारमुक्त संपन्न हो गई। सभी जिलों में पांच लाख 75 हजार अभ्यर्थियों के लिए कुल 1,153 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में आधे से कुछ अधिक अभ्यर्थी ही शामिल हुए।

15 नवंबर तक जारी होगा रिजल्ट

सबसे कम उपस्थिति 42 प्रतिशत आरा में दर्ज की गई। इस परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर तक जारी होगा। मुख्य परीक्षा दिसंबर में होगी। यह जानकारी परीक्षा संपन्न होने के बाद आयोग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी।

प्रश्न पत्र लीक होने के बाद रद हुई थी परीक्षा

विदित हो कि इससे पहले परीक्षा आठ मई को हुई थी। प्रश्न पत्र लीक होने के कारण उसे रद कर दिया गया था। इसके बाद व्यवस्था में कई बदलाव कर पुनर्परीक्षा को सफल बनाया गया। अध्यक्ष ने बताया कि प्रश्नपत्र प्रेस से सीधे जिलों में भेजे गए थे। स्मार्ट लाक में सील प्रश्नपत्र जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्रों को सुबह 10 बजे से भेजे जाने लगे। स्मार्ट लाक के पासवर्ड भी थोड़ी देर पहले बताए गए।

24 घंटे सीसीटीवी से होगी निगरानी

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को 11 बजे तक ही प्रवेश दिया गया। प्रश्न पत्र खुलने व सील होने की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के समक्ष ही की गई। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि जिलों से पहुंचने वाली उत्तरपुस्तिका को स्ट्रांग रूम में स्मार्ट लाक लगाकर रखा जाना है। इसकी 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। इस रिकार्डिंग को एक वर्ष तक सुरक्षित रखा जाएगा। पटना में 85 केंद्रों पर 65 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें 55 प्रतिशत उपस्थित हुए। यह परीक्षा 802 पदों के लिए हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!