Sunday, January 12, 2025
Patna

लिटमस टेस्ट में पास हुए चपरासी से असिस्टेंट प्रोफेसर बने डा. कमल किशोर,TMBU ने दी क्लीन चिट..

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) के पीजी अंबेडकर विभाग में चपरासी से असिस्टेंट प्रोफेसर बने डा. कमल किशोर मंडल ने जांच का लिटमस टेस्ट पास कर लिया। बुधवार को उन्हें क्लीन चिट दे दी गई। इस कारण उन्हें कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने बुधवार को नियुक्ति पत्र सौंप दिया है। इसकी अधिसूचना कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डा. गिरिजेश नंदन कुमार ने जारी कर दी है।

दरअसल, विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयन होने के बाद डा. मंडल का टीएमबीयू में इंटरेक्शन हुआ। जब विश्वविद्यालय को जानकारी मिली कि जिस विभाग में डा. मंडल चपरासी थे, वहीं से पीजी और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित हो गए। इस पर सवाल उठने के बाद टीएमबीयू प्रशासन ने मामले को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी। इस कारण आयोग से चयनित अन्य तीन असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती इंटरेक्शन के बाद पीजी अंबेडकर विभाग में हो गई, लेकिन डा. मंडल का मामला अटक गया। जांच के कारण उन्हें वरीयता का भी नुकसान उठाना पड़ा।

टीएमबीयू ने चपरासी से असिस्टेंट प्रोफेसर बने डा. कमल किशोर को दिया क्लीन चिट
– कुलपति के आदेश पर कुलसचिव ने जारी किया नियुक्ति पत्र
– जांच में चला पता पीजी और पीएचडी के लिए विश्वविद्यालय से लिया है एनओसी
विश्वविद्यालय की जांच कमेटी ने डा. मंडल द्वारा जमा दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच की। जांच में पता चला कि पीजी की पढ़ाई डा. मंडल ने विभाग से एनओसी लेकर पूरी की है। वे सुबह होने वाली कक्षा करते थे, इसके बाद शाम से नाइट गार्ड की ड्यूटी करते थे। इसके अलावा पीएचडी के लिए भी उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से एनओसी लिया था, ताकि उनकी नौकरी पर किसी तरह का सवाल ना उठे। वे नेट की परीक्षा में सफल हुए हैं। डा. मंडल ने कहा कि उन्हें योगदान देने के लिए पत्र मिल गया है।

विभाग में योगदान देने से पूर्व डा. मंडल ने चतुर्थवर्गीय कर्मी के पद से अपना इस्तीफा दिया। इसके बाद नियुक्ति पत्र लेकर पीजी विभाग में योगदान दिया है।
TMBU के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि जांच कमेटी की रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद डा. कमल किशोर को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। उन्हें योगदान देने का निर्देश दिया गया है। उनका उत्साहवर्धन किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!