नरघोघी में इंजीनियरिंग काॅलेज का आज होगा उद्घाटन;डीएम का आदेश कार्यक्रम में चूक हुई तो उनके विरुद्ध होगी करवाई..
समस्तीपर।डीएम योगेंद्र प्रसाद सिंह एवं एसपी ह्रदय कांत ने संयुक्त रुप से गुरुवार को अभियंत्रण महाविद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में डीएम ने सभी विभाग के पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चल रहे कार्यों का समीक्षा किया। वहीं डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में छोटी सी छोटी बातों पर विशेष रूप से ध्यान रखने की बात कही ।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है डीएम ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुरुष एवं महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। बैठक के बाद डीएम एवं एसपी ने हेलीपैड सभा स्थल पार्किंग व बैरिकेडिंग का भी निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि सभा के बाद मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण करेंगे। डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर किसी तरह के कार्यक्रम में चूक होती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि जितने भी मजिस्ट्रेट को लगाया गया है वे लोग अपने-अपने स्थानों पर उपस्थित रहेंगे।
वहीं डीएम ने बताया कि यात्रियों को चलने के लिए दूसरा बनाया गया है ताकि उन लोगों को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो। मौके पर एडीएम अजय कुमार तिवारी, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, डीएसपी एसएच फाखरी, एसडीओ अरविंद कुमार दिवाकर आदि उपस्थित थे।
इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन को लेकर निकाली गई बाइक रैली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने गुरुवार को बाइक रैली निकाली। 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नरघोघी में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का उद्घाटन होगा। इसी संदर्भ में वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी उर्फ बबलू के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। बाइक रैली में प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, पूर्व जिला परिषद् सदस्य सह जिला जदयू महासचिव हरेराम सहनी, जिला राजद महासचिव मुकेश झा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सहनी, उपप्रमुख संजीव ठाकुर,वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष नवल झा, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार झा आदि मौजूद थे।