Sarkari Naukri: 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सेना में बहाली का बेहतरीन मौका,जानें कैसे करें आवेदन..
Sarkari Naukri नौकरी की तलाश कर रहे बॉयोलॉजी, भौतिकी और रसायन से 12वीं पास युवाओं के लिए नया साल सुनहरा होगा. सेना में जाने के लिए सुनहरा मौका है. जनवरी 2023 में सेना सोल्जर नर्सिंग सहायक टेक्निकल और सोल्जर नर्सिंग सहायक वेटनरी के पद पर बहाल होगी. बहाली झारखंड के रांची स्थित मोराहबादी ग्रांउड में होगी. इसके लिए बिहार-झारखंड के जोनल रिक्रूटमेंट कार्यालय दानापुर ने अधिसूचना जारी की है. मुजफ्फरपुर एआरओ सहित बिहार झारखंड के सभी पांचों भर्ती कार्यालय के अधीन आने वाले साढ़े 17 से 25 वर्ष तक के युवा 30 अक्तूबर 2022 तक सेना के आधिकारिक बेवसाइट पर www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
15 नवंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड
15 नवंबर के बाद रांची भर्ती बोर्ड इसके लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा, जो युवाओं के ई-मेल पर भेजा जायेगा. अभ्यर्थियों को लेजर प्रिंटर से प्रिंट एडमिट कार्ड तय समय व बहाली स्थल पर लेकर जाना होगा. पहले दिन ही मुजफ्फरपुर से इसके लिए विभिन्न साइबर कैफे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. यह नियमित बहाली होगी. इसे अग्निवीर स्कीम से अलग रखा गया है. पहली बार सोल्जर नर्सिंग सहायक टेक्निकल की बहाली जोनल भर्ती बोर्ड के अधीन एक साथ आयोजित की गयी है.
अभी इंस्टाल
चक्कर मैदान में होने वाले अग्निवीर बहाली की तैयारी शुरू
मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में दो नंबर से चार दिसंबर 2022 तक अग्निवीर स्कीम तहत होने वाली सेना बहाली (पुरुष) की तैयारी शुरू हो गयी है. मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल (सेना मेडल) बॉबी जसरोटिया ने एक बार पुनः सभी अभ्यार्थियों से अपील की है कि अधिसूचना में दिये गये सभी दस्तावेजों एवं शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों की तैयारी कर लें और उसका एक चेकलिस्ट बनाकर अपने पास सुरक्षित रख लें. मूल प्रमाण पत्रों के साथ-साथ छायाप्रति भी साथ रखें. मूल प्रमाण पत्र बहाली में जांच के बाद अभ्यर्थियों को लौटा दिया जायेगा. मुजफ्फरपुर में मुजफ्फरपुर के अलावा समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण के करीब 1.50 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.