Thursday, January 23, 2025
Ajab Gajab NewsNew To India

न्यूज़नशे में टावर पर चढ़ा शख्स, पुलिस ने खींच कर नीचे उतारा, फिर लोगों ने पीट दिया.

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक व्यक्ति नशे की हालत में मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जब लोगों ने उसे नीचे उतरने को कहा तो वो अपने गले में फंदा डालकर डराने लगा. फंदा उसने खुद के ही कपड़े से बनाया था. टावर पर चढ़कर शख्स कुछ बोल रहा था, जो नीचे खड़े लोगों को समझ नहीं आया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों की मदद से उस व्यक्ति को टावर से नीचे उतारा गया. जब वो नीचे उतरा तो लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.

आजतक से जुड़े इजहार हसन खान की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जिंसी इलाके की है. 22 अक्टूबर की रात 8 से 9 बजे के बीच इलाके के कुछ लोगों को टावर पर चढ़ा एक शख्स दिखाई दिया. लोगों का कहना है कि देखने पर वह व्यक्ति नशे में लग रहा था और टावर पर चढ़ कर कुछ बोल रहा था. उंचाई पर होने के कारण लोगों को कुछ समझ नहीं आया.

नीचे उतरने के बाद फिर चढ़ने लगा
लोगों ने उससे नीचे उतरने के लिए कहा, तो उसने खुद के कपड़े से फांसी का फंदा बना लिया. फंदे को गले में डाल लोगों को डराने लगा. इसके बाद नीचे खड़े लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने काफी देर तक उसे नीचे उतरने के लिए मनाया. करीब आधे घंटे मान मनौव्वल के बाद शख्स नीचे उतरने को तैयार हुआ.

लेकिन जमीन के पास पहुंचते ही उस व्यक्ति का मन बदल गया और वो फिर से ऊपर चढ़ने लगा. फिर से ऊपर चढ़ता देख पुलिस के कुछ जवान और लोकल लोग भी टावर पर चढ़ गए और उसे नीचे खींच लिया.

नशे की हालत में वह व्यक्ति जैसे ही नीचे आया, भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी. वहां पुलिस भी मौजूद थी. लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!