समस्तीपुर में लूट की कोशिश कर रहे बदमाशों की पिटाई:सीएसपी संचालक से हो रही थी लूट, ग्रामीणों ने घेर कर अधमरा किया
समस्तीपुर ।समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव में बुधवार की शाम सीएसपी संचालक से लूटपाट का प्रयास कर रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया। पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
तीनों बदमाशों की पहचान सीमावर्ती वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के नया गंज गांव के विकास कुमार, पिंकेश कुमार व रवि कुमार के रूप में की गई है। तीनों बदमाशों को गंभीर स्थिति में पटोरी पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया है। यहां तीनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि पटोरी के सीएसपी संचालक संतोष कुमार व प्रेम कुमार बाइक से पटोरी बाजार स्थित एसबीआई बैंक से पैसा निकासी कर शाम 5:00 बजे के बाद धमौन लौट रहे थे इसी दौरान करीब 6:00 बजे के आसपास धमौन चिमनी के पास बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट का प्रयास किया। इस दौरान सीएसपी संचालक द्वारा हल्ला मचाए जाने पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गया जिस पर बदमाश फायरिंग करने लगे।
हालांकि, लोगों ने ईट पत्थर से उन पर हमला किया। जिसके बाद बदमाश पास के चौर में जहां पानी भरा हुआ था उसमें कूदकर भागने लगे। लेकिन लोगों ने चारों ओर से तीनों को घेर लिया व पकड़कर पिटाई शुरू कर दी ।
हालांकि सूचना पर पटोरी के डीएसपी ओमप्रकाश थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य आदि मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों से पीट रहे बदमाशों को किसी तरह छुड़ाकर हॉस्पिटल पहुंचाया। थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि ग्रामीणों के सजग होने के कारण लूटपाट की घटना होने से बच गई। तीनों बदमाशों के बारे में अपराधिक इतिहास लिया जा रहा है।