बिहार के लोगों को रियायत दर पर ज्योर्तिलिंग यात्रा को लेकर छह नवंबर को खुलेगी टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन..
पटना।Patna.आईआरसीटीसी बिहार के लोगों को रियायत दर पर ज्योर्तिलिंग यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। छह नवंबर से स्पेशल ट्रेन चलेगी। ज्योर्तिलिंग यात्रा स्पेशल ट्रेन भारत दर्शन ट्रेन का कार्यक्रम 11 रात व 12 दिन का होगा। इसके अंतर्गत पांच ज्योर्तिलिंग तीर्थ स्थान के दर्शन कराए जाएंगे।
यात्रियों को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ द्वारका, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, शिर्डी, शनि सिगनापुर, स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन कराए जाएंगे। स्पेशल ट्रेन कोलकाता से खुलकर दुमका, भागलपुर, जमालपुर व पटना होते जाएगी। आईआरसीटीसी के पर्यटन प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि बुकिंग के लिए गांधी मैदान के बिस्कोमान स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन और आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा पर भी उपलब्ध है।